वी नेे भारत में पोस्टपेड अनुभव को बनाया बेहतर; उपभोक्ताओं को ‘चाॅइस’ के साथ बनाया सशक्त
मुंबई, 09 सितम्बर, 2023ः अपने यूज़र्स को विशेष फायदांे से लाभान्वित करने के प्रयास में प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज उद्योग जगत की अनूठी पहल 'चाॅइस' की घोषणा की है, जिसके द्वारा इसके पोस्टपेड यूज़र लाईफस्टाइल जैसे एंटरटेनमेन्ट, फूड, टैªवल और मोबाइल सिक्योरिटी आदि में एक्सक्लुज़िव फायदे पा सकते हैं।
अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वी इस पहल को लाने वाली पहली दूरसंचार कंपनी है, जिसके द्वारा पोस्टपेड यूज़र अपनी ज़रूरत के अनुसार फायदे चुन सकेंगे। इस नए प्रस्ताव के तहत वी के इंडीविजु़अल एवं फैमिली पोस्टपेड यूज़र चार एक्सक्लुज़िव कैटेगरीज़ में अपनी पसंद के प्रीमियम पार्टनर की ओर से फायदों की एक रेंज चुन सकते हैंः
ऽ एंटरटेनमेन्ट- ओटीटीः एमज़ाॅन प्राइम, डिज़नी प्लस हाॅटस्टार, सोनीलिव और सननेक्स्ट
ऽ फूडः
. इज़ी डाइनर का 6 माह का सब्सक्रिप्शन; प्रीमियम रेस्टोरेन्ट्स एवं बार्स पर पाएं 50 फीसदी तक की छूट
ऽ टैªवलः
. ईज़ माय ट्रिप का 1 साल का सब्सक्रिप्शन; हर माह राउण्ड ट्रिप बुकिंग पर रु 750 की छूट या वन-वे फ्लाईट टिकट पर रु 400 की छूट
ऽ स्मार्टफोन की सुरक्षा और हैण्डसैट के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बेहतर सिक्योरिटी
. नोर्टन एंटी-वायरस का 1 साल का सब्सक्रिप्शन- 1 मोबाइल डिवाइस के लिए देगा वायरस से सुरक्षा
ये सभी आॅफर यूज़र/ उपभोक्ता द्वारा चुने गए प्लान पर निर्भर करते हैं।
इस नए प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वी ने कहा, ''वी मैक्स इनोवेशन एवं उपभोक्ता उनमुख प्रयासों की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इस अनूठे 'चाॅइस' फीचर के साथ हम पोस्टपेड प्लान की संभावनाओं को नया आयाम देना चाहते हैं। इसके द्वारा हमारे यूज़र अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार फायदे चुन कर सशक्त बन सकेंगे। वी मैक्स न सिर्फ कनेक्टिविटी के फायदे देता है, बल्कि इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह उपभोक्ताओं को पैसा वसूल सेवाओं के साथ सबसे उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर उन्हें सशक्त भी बनाता है। अनुकूल ओटीटी सब्सक्रिप्शन, बेहतर सिक्योरिटी और लाईफस्टाइल जैसे फायदों के साथ हम ऐसा समग्र समाधान लेकर आए हैं, जो आज के यूूज़र्स की डिजिटल जीवनशैली के अनुरूप है। वी मैक्स हमारे उपभोक्ताओं को मूल्य, पावर एवं सुविधा उपलब्ध कराने और आज के डिजिटल दौर में उन्हें सशक्त बनाने के हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है।''
इतना ही नहीं, वी के यूज़र अन्य एक्सक्लुज़िव फायदे भी पा सकते हैं जैसे वी गेम्स, वी म्युज़िक, वी जाॅब्स एण्ड एजुकेशन, वी मुवीज़ एण्ड टीवी। वी मैक्स पोस्टपेड लान्स कई अनूठे फायदे लेकर आते हैं जैसे सैट याॅर ओन क्रेडिट लिमिट और प्रायोरिटी कस्टमर सर्विस।
No comments