Breaking News

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से होगा शुरु

Jaipur, Rajasthan, Rajasthan Vidhan Sabha, Rajasthah Assembly, Rajasthan Budget, CM Vasundhara Raje
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरु होगा। केबिनेट ने सर्कुलेशन के जरिए बजट सत्र शुरु करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी फाइल का अनुमोदन कर दिया है। सरकार ने शॉर्ट नोटिस पर बजट सत्र का प्रस्ताव राजभवन भेजा है, जिस पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने बजट सत्र आहूत करने की मंजूरी दे दी है और सम्मन विधानसभा भेज दिए हैं। इसके बाद विधानसभा ने बजट सत्र आहूत करने का नॉटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि 21 दिन पहले बजट सत्र शुरु करने की सूचना दिए जाने का नियम है, लेकिन सरकार ने शॉर्ट नोटिस पर बजट सत्र का प्रस्ताव राजभवन भेजा, जिस पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने अपनी मंजूरी दे दी है। ऐसे में 8 मार्च को राज्य का बजट पेश करने की संभावना है। साथ ही बजट सत्र करीब एक माह चलने की भी संभावना है।



No comments