Breaking News

सॉल किडनी-फॉर लाईफ का हुआ समापन, 11 लोगों ने देहदान का लिया संकल्प

अजमेर। संस्था प्रथम एक पहल द्वारा दो दिवसीय अगंदान को समर्पित कार्यक्रम सोल-फॉर किडनी का समापन जवाहर रंगमंच पर रक्त दान, देह दान सहित डान्स, फैसन शो, रंगोली, मेहंदी, पेन्टींग सहित सांस्कृतिक कार्यों के साथ संपन्न हुआ।

संस्था सचिव चंद्रभान प्रजापति ने बताया की दो दिवसीय अगंदान को समर्पित कार्यक्रम सोल-फॉर किडनी के प्रथम दिवस में युवाओं को अंगदान हेतु प्रेरणादायक कार्यक्रम किया गया। जिसमें फैशन शो और सीनियर डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था तथा युवाओं में अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु रक्तदान पर सोम रत्न आर्य, नेत्रदान पर रवि तोषनीवाल तथा अंगदान पर निष्ठा मिश्रा द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व छात्र संध अध्यक्ष एवं नगर निगम मनोनीत पार्षद धर्मेंद्र सिंह चौहान तथा कार्यक्रम अध्यक्ष मिराज मॉल प्रबंधक सौरभ बजाड़ थे। कार्यक्रम में सीनियर डांस कॉम्पटीशन के निर्णायक के रूप में वरिष्ठ कलाकर एवं अध्यापिका उर्मिला आर्य कोरयोग्राफर नितिन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में संस्था के द्वारा मेडिकल सेमिनार का आयोजन संयोजक अमर सिंह राठौड़ के द्वारा किया गया। संयोजक अमर सिंह ने बताया कि सेमिनार में जयपुर से किडनी केयर फाउंडेशन के सचिव डॉक्टर मुजाहीद नकवी, बाड़मेर से डॉक्टर सुशील मेहता, अजमेर से डॅा. लाल थदानी, डॉ. माधव गोपाल मुंबई से कुमारी निष्ठा मिश्रा सहित मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, किडनी पेशेंट किडनी डोनर नॉवा से शहीद भगत सिंह कॉलेज के नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा किडनी के ऊपर चर्चा की गई।

संस्था के द्वारा दोपहर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर परिषद पूर्व सभापति एवं समाज सेवी सुरेंद्र सिंह शेखावत, धर्मेंद्र सिंह चौहान, संस्था प्रथम के संरक्षक सोमरत्न आर्य, संस्था अध्यक्ष ज्ञान सारस्वत द्वारा किया गया। जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्तदान में सराहनीय सहयोग में किया गया।

कार्यक्रम सह-संयोजक ऋषभ मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तृतीय चरण में अंगदान और अजमेर गौरव अवार्ड के साथ में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओ का सम्मान किया गया इसमें मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा तथा अध्यक्ष सोम रत्न आर्य थे।

अजमेर गौरव अर्वाड - संस्था के द्वारा अजमेर के प्रतिष्ठत व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रो में अजमेर गौरव अवार्ड प्रदान किये गये जिसमें समाज सेवा में नवीन सोगानी, साहित्य जगत सें रास बिहारी गौड़ खेल जगत सें धनराज चौधरी, पशु मित्र व्यवहार से टोल्फा की रिची रिचर्डसन, नागरिक सुरक्षा सें एन.डी. आर. एफ के अमर सिंह राठौड़, व्यापार जगत से सुरेश चंदीराम को अजमेर गौरव अवार्ड से नवाजा गया।

देहदान का लिया सकल्प :
कार्यक्रम में स्वं प्ररेणा से मुकेश मिश्रा द्वारा सपरिवार पत्नी लता मिश्रा पुत्र रिषभ मिश्रा, शिवांग मिश्रा, दम्पति आई.डी. मिश्रा, सुधा मिश्रा, दम्पति रमेश चन्द शर्मा, रजनी शर्मा दम्पति कमल शर्मा, पत्नी दीपा शर्मा, हरि प्रसाद छीपा सहित 11 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया गया।

अंगदाताओं का किया सम्मान :
कार्यक्रम में अंग दाताओं में किडनी डोनर, लिवर डोनर भी उपस्थित थे जिन्हे महर्षि दधीच सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि शिव शंकर हेड़ा, संस्था के संरक्षक सोमरत्न आर्य एवं सह-संरक्षक भारती श्रीवास्तव ज्ञानचन्द सारस्वत धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र शर्मा, शशिकान्त शर्मा दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कासलीवाल, जितेंद्र शेखावत, गोविंद शर्मा द्वारा देहदान, अंगदाताओं तथा सभी प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।  कार्यक्रम का संचालन वृतिका शर्मा एंकर हिमांशु और एंकर पिया द्वारा किया गया।

No comments