Breaking News

वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान : गैरहाजिर बीएलओ पर होगी कार्यवाही

अजमेर। निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जा रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विशेष शिविरों का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर पाये जाने वाले बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि  जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल के निर्देश पर जिले में आज सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के रा.उ.मा.वि. घूघरा मतदान केन्द्र संख्या 129 व 130, रा.बा.मा.वि.गगवाना के मतदान केन्द्र संख्या 128 के बीएलओ गैर हाजिर मिले । इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर (100) में समस्त मतदान केन्द्रो पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ईआरओ अरविन्द कुमार सेंगवा ए.डी.एम. (शहर) अजमेर द्वारा 21 स्थलो पर निर्धारित 61 मतदान केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमे भाग संख्या 104 के बीएलओ  सुरेन्द्र सिंह राठोड़ एवं भाग संख्या 90 के बीएलओ प्रदीप श्रीवास्तव मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाये गये। बीएलओ के इस कृत्य को धोर लापरवाही मानते हुए ए.डी.एम.(शहर) अजमेर द्वारा अनुपस्थित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मागा गया है। संतोषप्रद जवाब प्राप्त नही होने पर इन बीएलओ के विरूद्ध जनप्रतिनिधि अधिनियम - 1950 के तहत कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

No comments