Breaking News

जिला कलेक्टर ने किया वृहद मतदाता पंजीकरण शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण

अजमेर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को जिले भर में वृहद मतदाताओं पंजीकरण शिविरों को आयोजन किया गया। जिला कलक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी गौरव गोयल तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार ने विभिन्न बूथों पर जाकर चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने प्रत्येक बूथ पर भरवाए जा रहे विभिन्न प्रपत्रों को बारीकी से देखा तथा निर्देश दिए कि नये नाम जुड़वाने का कार्य सावधानी से किया जाए तथा कोई नाम छूटे नही इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि रविवार को वृहद मतदाता पंजीकरण शिविरों के तहत नाम जुड़वाने के लिए फार्म नम्बर 6, हटाने के लिए फार्म नम्बर 7, सुधार के लिए फार्म नम्बर 8 तथा त्रुटी सुधार पहचान पत्र के लिए फार्म 001 भराया गया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में भागीदारी के ये शिविर प्रातः 9 बजे से ही खुल गये थे। जहां मतदाता अपना नामांकन करा सका।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी वही समस्त पर्यक्षकों ने अपने अपने शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों को निरीक्षण किया। जिस पर प्रत्येक ईआरओ एवं एईआरओ ने अपनी निगरानी बनाए रखी। उन्होंने बूथ निरीक्षण के दौरान प्रत्येक बीएलओ को शत प्रतिशत फार्म नम्बर 6 भरकर नये नाम जोड़ने के निर्देश दिए ताकि कोई मतदाता मतदाता सूची में नाम से वंचित नही रहे। उन्होंने बताया कि अगला वृहद मतदाता पंजीकरण शिविर 23 जुलाई को और लगेगा।

No comments