Breaking News

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. राम शंकर कथेरिया ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। इसमें जिला कलेक्टर गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने भी भाग लिया।

प्रो. कथेरिया ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। विकास कार्यों में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की बसावटों को प्राथमिकता दी जानी आवश्यक है। जल स्त्रोत, पूजा स्थल एवं मोक्षधाम सब प्रकार के भेदभाव से मुक्त होने चाहिए। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, रसद विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण, कृषि, महात्मा गांधी नरेगा एवं पुलिस से जुड़े कार्यक्रमों में अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों का प्रतिशत बढ़ाना चाहिए। गांव को आदर्श बनाने की दिशा में समस्त अभिकरणों को मिलकर कार्य करना चाहिए। भौतिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ व्यक्तियों को भी आदर्श बनाया जाना आवश्यक है। गरीब एवं अशिक्षित व्यक्तियों के कार्य संवेदना के साथ निस्तारित किए जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान, सहायक कलेक्टर श्वेता यादव, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, कोषाधिकारी मनोज शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय सावलानी उपस्थित थे।

No comments