Breaking News

डेरा मुख्यालय सर्च ऑपरेशन में मिला अवैध गर्भपात क्लिनिक, जानिए पूरे सर्च आॅपरेशन में क्या-क्या मिला डेरे से

dera sacha sauda, dera sacha sauda search operation, search operation, dera sacha sauda chief, inside dera sacha sauda, dera sacha sauda sirsa, latest news about dera sacha sauda, dera sacha sauda resort, gurmeet ram rahim, sirsa, ram rahim, hindi news, gurmeet ram rahim singh, dera sisra news, panchkula, punjab, ram rahim in jail, ram rahim rape case
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित मुख्यालय पर तीन दिन तक चला सर्च आॅपरेशन आज समाप्त हो गया है। तीन दिनों तक चले इस सर्च आॅपरेशन में पुलिस को गुरमीत राम रहीम के ठिकाने से कई कई सनसनीखेज जानकारियां मिली है। बताया जा रहा है कि डेरा मुख्यालय में रविवार को अवैध गर्भपात क्लिनिक होने का भी पता चला है। सर्च आॅपरेशन पूरा होने के बाद अब इस पूरे सर्च ऑपरेशन के बारे में कोर्ट कमिश्‍नर द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की जाएगी।

डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में शुरू किए गए सर्च आॅपरेशन में आज तीसरे दिन तलाशी अभियान के अंतिम दौर में डेरे के दो सेक्‍टरों और रेस्‍टोरेंटों में भी तलाशी ली गई। इस सर्च ऑपरेशन में आईटी एक्‍सपर्ट की टीम ने जांच की। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम के हाथ डेरे से कई सनसनीखेज जानकारियां लगी हैं।

हरियाणा सरकार के जनसंपर्क विभाग के डिप्‍टी डायरेक्‍टर सतीश मेहरा ने जानकारी दी कि डेरे में तलाशी अभियान पूरा हो गया है। अब कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को देंगे। मेहरा के मुताबिक, डेरे में अवैध गर्भपात कराए जाने का भी पता चला है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। मेहरा ने बताया कि सिरसा में एसएमएस, इंटरनेट और रेलवे सेवा कल यानी 11 सितंबर से बहाल कर दिए जाएंगे।

पहले दिन की कार्रवाई की जानकारियां :

  • पूरे सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी की गई है। इसके लिए 60 फोटाग्राफर व वीडियोग्राफर लगाए गए हैं। 60 लोहार भी ताले तोड़ने के लिए लगाए गए थे।
  • पहले दिन के ऑपरेशन में कई राज सामने आए। इस दौरान संदिग्‍ध हालत में पांच लड़के मिले। इनमें से दाे नाबालिग बच्‍चों को बाल संरक्षण टीम को सौंप दिया गया व अन्‍य तीन को पुलिस ने अपनी निगरानी में लिया।
  • डेरे में कंट्राेल रूम और तीन कमरों को सील किया। भारी संख्‍या में नई और पुरानी करंसी बरामद हुई। यह भी जानकारी मिली कि पुरानी करंसी से भरे दो कमरों को सील किया गया।
  • कंट्रोल रूम में रिकॉर्डिंग की मशीन में भी पाई गई। इसे सील कर दिया गया।
  • डेरा सच्‍चा सौदा द्वारा चलाई जा रही प्‍लास्टिक करंसी भी बरामद हुई। यह करंसी डेरे के पास मार्केट में मिली।
  • डेरे की फार्मेसी में भारी मात्रा में बिना लेबल की दवाएं मिलीं। ये आयुर्वेदिक दवाएं बताई जाती हैं। इन्‍हें सील कर जांच के लिए भेजा गया।
  • सर्च आॅपरेशन के दौरान गुरमीत राम रहीम की गुफा सहित पूरे डेरे में गहन जांच की गई। शाम को उत्‍तराखंड के रुड़की से फाेरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कई हार्ड डिस्क और कंप्यूटर कब्‍जे में लिए गए।
  • एक वॉकी टाकी भी जब्‍त किया गया। अंदर खोदाई अौर तोड़फोड़ के भी संकेत मिले हैं।
  • लुप्‍त प्राय जानवरों के मिलने का शक, एमएसजी  फैशन मार्ट की भी तलाशी हुई।
  • बिना नंबरों की एक आेबी वैन और लक्‍सेस कार भी बरामद की गई है। इन्‍हें थाने लाया गया।

दूसरे दिन के सर्च आॅपरेशन में हुए ये खुलासे :

  • गुरमीत राम रहीम के बहुचर्चित गुफा के कई राज खुले। इस आलीशान महल से गर्ल्‍स हॉस्‍टल और साध्‍वी निवास तक जानेवाला गुप्‍त रास्‍ता मिला।
  • इसके साथ ही भारी हथियार होने के निशान भी मिले। गुफा में एके 47 राइफल की मैगजीन के खाली बाक्‍स मिले।
  • डेरा में विस्‍फोटक और पटाखा बनाने की फैक्‍टरी मिली। भारी मात्रा में विस्‍फोटक और पटाखे बरामद मिले। पटाखे  84 बड़े कागज के डिब्‍बों में रखे हुए थे।
  • एक कोठी से 21 बोतल केमिकल मिला। डेरे में चार आरा मशीन भी मिली। इनमें से दो बिना लाइसेंस चल रही थीं। दोनों मशीनों को सील कर दिया गया।
  • कंप्यूटर और हार्ड डिस्क भी अधजली हालत में मिले हैं। उन्हें नष्ट करने की कोशिश की गई थी।
  • डेरे में चलने वाले माही थियेटर की मशीनें भी सील कर दी गईं। यह सिनेमा हॉल बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था।
  • गुरमीत राम रहीम की गुफा की तीसरी मंजिल पर 50 फीट क्षेत्र में खाेदाई भी की गई। यहां नई मिट्टी डाले जाने व पहले खोदाई करने के निशान मिले थे।
  • हनीप्रीत के कमरे से मिले लक्जरी आइटम। सर्च अभियान में हनीप्रीत के कमरे से बड़ी संख्‍या में लक्जरी आइटम बरामद किए गए।

तीसरे दिन मिली ये जानकारियां :
  • तीसरे दिन भी नर कंकालों की तलाश के लिए कई खोदाई की गई।
  • डेरे में अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस की कई टीमें गईं। डेरे के अंदर एक एंबुलेंस भी भेजी गई।
  • डेरा परिसर में बाजेका रोड पर पटाखा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ।तलाशी टीमों ने यहां पटाखे सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
  • इनके अलावा डेरे से खाली बक्से भी बरामद किए गए, जिनमें एके 47 रायफल मैगजीन रखी जाती है।
  • डेरे में चल रही 4 आरा मशीनें भी पकड़ी गई हैं, जिनमें से दो बिना लाईसेंस और मंजूरी के चल रहीं थीं। ये मशीनें सील कर दी गई हैं। डेरा में अवैध तौर पर सरकारी लकड़ी मिलने की बात भी सामने आई हैं।
  • सर्च ऑपरेशन के दौरान खुलासा हुआ है कि अस्पताल के नाम पर गुरमीत मानव अंगों का काला कारोबार भी चलाता था।
  • इतना ही नहीं डेरे के अंदर ही स्किन ट्रांसप्लांट यूनिट भी मिली, जहां गैर कानूनी तरीके से स्किन ट्रांसप्लांट किया जाता था।
  • सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरे की गुफा से दो बच्चों सहित 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

No comments