Breaking News

पाकिस्तान पर बरसे PoK नेता तौकीर गिलानी, कहा - हम तो 20 रुपए देकर तुम्हारा नमक खरीदते हैं, तुम तो पानी के लिए भी मोहताज हो

Muzaffarabad, pakistan, pok, Tauqeer Gilani, PoK leader, Tauqeer Gilani in Muzaffarabad, lahore, pok leader, protest in pok, muslim conference, breaking news
मुजफ्फराबाद। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के एक एक्टिविस्ट तौकीर गिलानी ने आज पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हमला बोला और कहा कि ये कहीं नहीं लिखा हुआ है कि कशमीर पाकिस्तान का है। उन्होंने कहा कि ये कहां लिखा है कि कश्मीर पाकिस्तान में है? यह पाक की मुस्लिम कॉन्फ्रेंस का प्रोपेगेंडा है, जिसकी कोई बुनियाद नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे बॉथरूम पर भी यहीं लोग लिख कर जाते हैं कि कश्मीर बनेगा पाकिस्तान।

पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए पीओके नेता तौकीर गिलानी ने कहा कि मीरवाइज उमर फारुख और सज्जाद लोन के पिता की हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। इतना ही नहीं लिब्रेशन फ्रंट के 650 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार जिहादियों को भी पाकिस्तान का सपोर्ट मिला हुआ है। उन्होंने यहां तक कहा कि तथाकथित स्वतंत्रता सेनानियों के शवों को पाकिस्तानी झंडे में लिपेटने के लिए पाकिस्तान 30 हजार रुपये तक देता है।


तौकीर ने कहा कि ऐसा कहां लिखा है कि कश्मीर पाकिस्तान का है? कोई समझौता ऐसा नहीं कहता है। यह सिर्फ पाक मुस्लिम कॉन्फ्रेंस तथा उनके द्वारा खरीदे गए लोगों की मूर्खता और प्रोपेगेंडा है। यहां तक कि उन्होंने हमारे बाथरूम के दरवाजों पर भी 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान' लिखा है। वहीं पाकिस्तान पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि, 'बकवासबाजी इन्तेहा होती है। टीवी पर आकर कहते हैं कि कश्मीर नमक-हराम है। हम तो 20 रुपए देकर तुम्हारा नमक खरीदते हैं, जिसको दुनिया में कोई नहीं खरीदता। अरे, तुम तो पानी भी हमारा पीते हो।'

No comments