5000mAh बैटरी के साथ TECNO POP 6 Pro लॉन्च, Amazon Great Indian Festival सेल में 6,099 रुपये में खरीदें
नई दिल्ली, 29 सितंबर 2022 : TRANSSION इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड TECNO Mobile ने एक बार फिर से TECNO POP 6 Pro के जरिए सब 8K सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने इस सेगमेंट में अग्रेसिव प्राइस रेंज में TECNO POP 6 Pro को 6099 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। भारत प्राथमिकता वाला बाजार है, जहां हर तिमाही लाखों उपभोक्ता अपना पहला स्मार्टफोन खरीदते हैं। TECNO अपनी POP सीरीज के जरिए एंट्री लेवल सेगमेंट में बेहतर स्पेसिफिकेशंस कैमरा कैपेबिलिटी, रिलायबल बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को अग्रेसिव प्राइस में पेश कर रहा है।
POP 6 Pro में 6.56"HD+Dot नॉच डिस्प्ले के साथ इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल रहा है। फोन में 5000mAh बैटरी है, जिसका स्टैंडबाय टाइम 42 दिनों का है। स्मार्टफोन में 8MP ड्यूल रियर कैमरा है जो इमर्सिव इमेज क्वॉलिटी देता है। इसमें आपको प्री-इंस्टॉल्ड फोटोग्राफी टेक्निक और फिल्टर्स मिल रहे हैं। फोन में माइक्रो स्लिट फ्रंट फ्लैशलाइट के साथ 5MP डॉट नॉच सेल्फी शूटर मिल रहा है, जो कम लाइट कंडीशन में भी बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। स्माार्टफोन एलिगेंट और क्रिस्प डिजाइन के साथ आता है, जिससे फोन प्रीमियम दिखाई देता है।
TECNO Mobile India, के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, " हाई-स्पीड इंटरनेट के प्रसार और लगातार बढ़ते कंटेंट कंज्मपशन के साथ, एंट्री-लेवल सेगमेंट में, विशेष रूप से टियर 3 शहरों और कस्बों में उच्च गुणवत्ता वाले डिवाइसों की अत्यंत आवश्यकता है। अपनी POP सीरीज के तहत हम 5K से 8K रेंज तक के स्मार्टफोन पर फोकस कर रहे हैं, जहां उपभोक्ता नए उत्पादों को आजमाने के लिए अधिक इच्छुक हैं। हमने सब-8k सेगमेंट में तीसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। POP 6 Pro के नए लॉन्च के साथ हम एंट्री लेवल में ग्राहकों को वीडियो वॉचिंग एक्सपीरियंस में आने वाली मुश्किलों से निजात देते हुए 6.56इंच डॉट नॉच डिस्प्ले, ब्राइटर कलर आउटपुट आई केयर फीचर के साथ दे रहे हैं। साथ ही फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है। ग्राहकों को इस फोन में एंड्रॉयड के साथ यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस मिलेगा।"
इन त्योहारों के समय में, युवा अग्रेसिव प्राइस रेंज में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। POP सीरीज के स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी की अच्छी क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं, जो अपने प्रतिस्पर्धियों पर स्मार्टफोन को एक अतिरिक्त बढ़त देते हैं।
TECNO POP 6 Pro को 6099 रुपये में लॉन्च किया गया है। आज से यह फोन Amazon.in. पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। SBI बैंकिंग कार्ड के जरिए बायर्स को इस फोन पर 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
TECNO POP 6 Pro की खास बातें :
6.56"HD+Dot नॉच डिस्प्ले
Tecno Pop 6 Pro में 90 पर्सेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिल रहा है। फोन में 6.56" HD+ डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 270PPI है। 480nits मैक्स ब्राइटनेस डायरेक्ट सनलाइट में भी अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। फोन में 120Hz टच सैंपलिंग रेट है। इसमें 2.5D कवर ग्लास है।
5000mAh की बड़ी बैटरी
Pop 6 Pro में 5000mAh की बड़ी बैटरी है। इसमें आपको 45 घंटे का कॉलिंग टाइम और 125 घंटे का म्यूजिक टाइम मिलता है। बैटरी लैब 2.1 के साथ आने वाले इस फोन का स्टैंडबाय टाइम 42 दिनों का है।
क्लीयर इमेज के लिए 8MP स्टाइलिश ड्यूल रियर कैमरा
Pop 6 Pro में 8MP का ड्यूल रियर कैमरा है, जो लो लाइइट में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है। इसमें आपको एआई पोर्टेट, एचडीआर, फिल्टर्स जैसे कई मोड्स मिलते हैं।
ब्राइटर सेल्फी के लिए माइक्रो स्लिट फ्रंट फ्लैश
बेहतरीन सेल्फी के लिए फोन में 5MP डॉटनॉच कैमरा है, जो लो लाइट कंडीशन में फ्रंट फ्लैश के साथ अच्छी फोटो क्लिक करता है। आप एक परफेक्ट क्लिक करने के लिए फ्रंट फ्लैश की चमक को भी एडजस्ट कर सकते हैं
ट्रेंडी एंड स्टाइलिश डिजाइन
Pop 6 Pro को क्रिस्प स्ट्रेट एज, एलिगेंट डिजाइन और ग्लोसी फिनिश के साथ पेश किया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। अट्रैक्टिव कलर्स ब्रैंड लोगो के साथ इसके ओवरऑल लुक को और बढ़ा देता है।
No comments