Breaking News

अपने दिल के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखें केयर हेल्थ इंश्योरेन्स के एक्सक्लुज़िव हार्ट इंश्योरेन्स प्लान के साथ

29 सितम्बर, 2022: इस विश्व हृदय दिवस के मौके पर हर दिल की सुरक्षा के लिए दिल से सोचें। अपने दिल का इस्तेमाल प्रकृति, मानवता के लिए और सबसे ज़रूरी अपने लिए करें। शारीरिक व्यायाम करें, जैसे कार के बजाए कहीं भी आने-जाने के लिए साइकल का इस्तेमाल करें, पैदल चलें, तनाव से बचें, व्यायाम करें, मनन करें, अच्छी नींद लें और लोगों को कार्डियो वैस्कुलर रोगों से बचने के बारे में जागरुक बनाने की कोशिश करें।

इसी दृष्टिकोण के साथ केयर हेल्थ इंश्योरेन्स आपको सलाह देता है कि इस सीज़न अपने लिए और अपने प्रियजनों के लिए 'केयर हार्ट इंश्योरेन्स प्लान' ज़रूर लें। केयर हार्ट- कॉम्प्रीहेन्सिव हेल्थ इंश्योरेन्स प्लान है, जो उन मरीज़ों को भी कवर करता है जो पहले से दिल की बीमारियों से पीड़ित हैं। यह प्लान हार्ट यानि दिल की बीमारियों के लिए अधिक सुरक्षा और कवरेज देता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ ढेरों अन्य फायदे भी मिलते हैं जैसे सालाना कार्डियक चैक-अप, अस्पताल में भर्ती से पहले और बाद का कवरेज तथा आयूष कवरेज।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में होने वाली 32 फीसदी मौतें कार्डियोवैस्कुलर रोगों की वजह से होती हैं। गतिहीन जीवनशैली, मधुमेह, शराब का बढ़ता सेवन, धूम्रपान और उच्च रक्तचाप के चलते दिल की ये गंभीर बीमारियां अब कम उम्र में भी आम हो गई हैं।

एक्सक्लुज़िव हार्ट इंश्योरेन्स की आवश्यकता के बारे में बात  करते हुए अजय शाह, डायरेक्टर एवं हैड- रीटेल, केयर हेल्थ इंश्योरेन्स ने कहा, ''तनाव, चिंता, गैर-सेहतमंद आहार और शारीरिक व्यायाम की कमी के चलते आजकल कार्डियो वैस्कुलर रोगों के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब पहले से कहीं अधिक ज़रूरी हो गया है कि हम अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतें। नियमित जांच के द्वारा समय रहते कार्डियोवैस्कुलर रोगों का निदान होने से इनका प्रबन्धन बेहतर तरीके से किया जा सकता है। काम्प्रीहेन्सिव हेल्थ इंश्योरेन्स भविष्य में होने वाली किसी भी मेडिकल एमरजेन्सी में आपके स्वास्थ्य और पैसे दोनों को सुरक्षित रखता है।

लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के बारे में जागरुक बनाने के लिए केयर हेल्थ इंश्योरेन्स ने अपने उपभोक्ताओं के लिए विशेष 'हेल्थ मैनेजमेन्ट प्रोग्राम' भी पेश किए हैं। ये प्रोग्राम सिर्फ आपको अपनी सेहत पर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं बल्कि अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए रिवॉर्ड भी देते हैं। इस प्रोग्राम के तहत उपभोक्ता निवारक स्वास्थ्य जांच, योगा, वेट मैनेजमेन्ट प्रोग्राम, रोज़ाना में स्टेप काउंट आदि को अपनाकर रीन्यूअल प्रीमियम पर 10 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।  


No comments