Breaking News

भारतीय राइडर-द्वय राजीव सेथू और सेंथिल कुमार ने एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप-2022 के चौथे राउंड की पहली एपी250 रेस में हांेडा रेसिंग इंडिया के लिए पॉइंट हासिल किए

सेपांग इंटरनैशनल सर्किट (मलेशिया),11 अक्टूबर 2022ः निरंतर ठोस प्रदर्शन करते हुए और टीम के लिए अंक हासिल करते हुए होंडा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर-द्वय राजीव सेथू और सेंथिल कुमार ने आज सेपांग में हो रही एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) 2022 में राउंड 4 की पहली रेस में एक और उपलब्धि हासिल की।


अंतर्राष्ट्रीय स्थल पर देश के लिए सम्मान हासिल करते हुए दोनों राइडरों ने 3 अंक प्राप्त किए, उन्होंने अंतिम लैप तक स्थिरता और पूरा ध्यान कायम रखा। ग्रिड पर 14वें स्थान से शुरु करते हुए राजीव पहले लैप में 17वीं स्थिति पर आ गए थे। हालांकी, रेस में सकारात्मक मूमेंटम दिखाते हुए और बाकी अंतर्राष्ट्रीय राइडरों का निडरता से मुकाबला करते हुए राजीव अंतिम लैप में 14वें स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने कुल 20ः32ः048 समय में रेस पूरी करते हुए टीम के लिए 2 अंक प्राप्त किए।

आज की रेस में सेंथिल कुमार ने अपनी सर्वश्रेष्ठ दक्षता दिखाई और टीम के लिए अंक अर्जित करने के लिए बहुत अच्छा मुकाबला किया। अपना पिछला ट्रैक अनुभव व सही रणनीति का उपयोग करते हुए उन्होंने राजीव के पीछे 15वें स्थान पर रेस फिनिश की तथा टीम के लिए 1 अंक हासिल किया। सेंथिल ने 20ः36ः296 के कुल समय में चैकर्ड लाइन को पार किया।

आज की रेस पर अपनी राय रखते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के ब्रांड व कम्यूनिकेशन ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री प्रभु नागराज ने कहा, ''आज हमने सकारात्मक तरीके से रेस पूरी की और टीम ने अहम अंक अर्जित किए। राजीव ने 2 अंकों के साथ बहुत अच्छे ढंग से रेस फिनिश की और सेंथिल ने न सिर्फ राइडिंग में बल्कि ट्रैक पर सही मूमेंटम कायम रखने में भी जबरदस्त सुधार दिखाया। मुझे यकीन है की आज की सीख व अनुभव के आधार पर हमारे राइडर कल बेहतर पोज़िशन पाने के लिए अपनी रणनीतियों को और पुुख्ता करेंगे।''

होंडा रेसिंग इंडिया राइडर राजीव सेथू का वक्तव्यः
''सेपांग सर्किट एशिया के सबसे चुनौतीपूर्ण सर्किट्स में से एक है। आज आसमान पर बादल छाए थे, ऐसे में मेरा ध्यान इस पर था की जल्दबाज़ी न की जाए, दिमाग को ठंडा रखकर रेस में निरंतर मूमेंटम बनाए रखा जाए। जहां भी जरूरत पड़ी मैंनेे ज़ोर लगाया जिससे मुझे टीम के लिए अंक हासिल करने में मदद मिली। मैंने वो एरिया तय कर लिए थे जहां मुझे अपनी परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए विभिन्न रणनीतियां चाहिए थीं। कल की फाइनल रेस में एक औैर सकारात्मक परिणाम के लिए मैं आश्वस्त हूं।''

इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया राइडर सेंथिल कुमार का वक्तव्यः
''पिछली अंतर्राष्ट्रीय व घरेेलू रेसों ने मुझे आज सेपांग सर्किट की रेस में बहुत मदद की। मेरा ध्यान सही रफ्तार कायम रखने और टीम के लिए अंक जीतने पर था। अंतिम कुछ लैप्स में 15वीं पोज़िशन से नीचे आने के बावजूद मैंने परफॉरमेंस कायम रखी। टीम के लिए इस 1 अंक को हासिल करने से मैं प्रेरित और आश्वस्त हूं की कल एक और उपलब्धि अर्जित करुंगा।''

No comments