तबादला किए गए 46 आईपीएस अधिकारियों को पूरी सूची यहां देखिए
जयपुर। राज्य सरकार प्रशासनिक अमले में किए गए फेरबदल के साथ ही पुलिस बेड़े में भी फेरबदल किया गया है, जिसके तहत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 46 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। कार्मिक विभाग ने 46 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक :
इन 46 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले :
इन 46 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले :
- सुनील कुमार महरोत्रा को ADG, टेलीकॉम्यूनिकेशन, टेक्निकल, जयपुर।
- दलपत सिंह दिनकर को ADG, काम्यूनिटी पॉलिसिंग, जयपुर।
- रवि प्रकाश मेहरड़ा को ADG, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर।
- संजीव कुमार नर्जरी को IG, PHQ, जयपुर।
- एस.सेंगाथिर को IG, इंटेलिजेंस-I, जयपुर।
- डॉ.बीएल मीणा को IG, कानून—व्यवस्था जयपुर।
- हरिप्रसाद शर्मा को IG, CID, जयपुर।
- महेश कुमार गोयल को IG, इंटेलिजेन्स-II, जयपुर।
- महेंद्र सिंह चौधरी को IG, CID, जयपुर।
- नितिनदीप बलगन को ACP, कमिश्नरेट, जयपुर।
- हिंगलाजदान को DIG, इंटेलिजेन्स, जयपुर।
- एस.परिमाला को DCP (यातायात), PHQ, जयपुर।
- सुरेंद्र कुमार गुप्ता को DCP, इंटेलिजेंस, जयपुर।
- रविदत्त गौड़ को DCP, कानून-व्यवस्था PHQ, जयपुर।
- विष्णुकांत को प्राचार्य, RPTC, जोधपुर।
- अंशुमान भौमियां को SP, कोटा शहर।
- राजेंद्र सिंह को SP, अजमेर।
- सत्येंद्र सिंह को DCP, जयपुर-वेस्ट।
- सवाई सिंह गोदारा को SP बीकानेर।
- हैदरअली जैदी को कमांडेंट, 5th, RAC, जयपुर।
- अनिल कुमार टांक को SP, भरतपुर।
- कैलाश चंद्र विश्नोई को SP, एसीबी, अजमेर।
- डॉ. अमनदीप सिंह कपूर को DCP, जोधपुर
- डॉ. रवि को एसपी जोधपुर ग्रामीण।
- सत्येन्द्र कुमार को एसपी, सतर्कता, जयपुर।
- लवली कटियार को एसपी यातायात, पुलिस कमिश्नरेट जयपुर।
- राहुल कातकेय को कमांडेंट, द्वितीय बटालियन, आरएसी, कोटा।
- हरेन्द्र कुमार महावर को एसपी श्रीगंगानगर।
- ओमप्रकाश द्वितीय को एसपी, सिरोही।
- कालूराम रावत को एसपी, बांसवाड़ा।
- कल्याण मल मीणा को कमांडेंट, 7वीं बटालियन, आरएसी, भरतपुर।
- सुनील कुमार विश्नोई को एसपी, जीआरपी, अजमेर।
- मनीष अग्रवाल द्वितीय को एसपी झुंझुनूं।
- शिवराज मीणा को एसपी प्रतापगढ़।
- हिम्मत अभिलाष टॉक को एसपी डूंगरपुर।
- विकास शर्मा को एसपी जालौर।
- राजीव पचार को एसपी कोटा ग्रामीण।
- यादराम फांसल को एसपी हनुमानगढ़।
- योगेश दाधीच को पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर दक्षिण, पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर।
- मनोज कुमार को एसपी राजसमन्द।
- मामन सिंह यादव को एसपी सवाईमाधोपुर।
- भुवन भूषण यादव को पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात, पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर।
- आनन्द शर्मा को एसपी झालावाड़।
- आदर्श सिधू को एसपी, बूंदी।
- तेजस्वनी गौतम को एसपी, एसीबी, जयपुर।
- चुनाराम जाट को कमांडेंट, स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स, जयपुर के पद पर लगाया गया है।
No comments