Breaking News

अब महानगर अदालत में होगी दारासिंह एनकाउंटर मामले की सुनवाई

Jaipur, Rajasthan, Dariya Encounter, Dara Singh Encounter, Metropolitan Court, Rajasthan News
जयपुर। दारासिंह उर्फ दारिया एनकाउंटर मामले की सुनवाई अब जयपुर महानगर न्याय क्षेत्र के सत्र न्यायालय में होगी। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने जिले के सत्र न्यायालय की ओर से भेजे पत्र पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण की सुनवाई जिला न्यायक्षेत्र से महानगर न्याय क्षेत्र में स्थानान्तरित कर दी है।

गत 18 अप्रैल को जिले के सत्र न्यायालय ने एनकाउंटर प्रकरण की सुनवाई जयपुर शहर न्याय क्षेत्र की अदालत में स्थानान्तरित करने के संबंध में हाईकोर्ट प्रशासन से राय मांगी है। अदालत की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि घटना जयपुर शहर न्याय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानसरोवर थाना इलाके में हुई थी।


हाल ही में दो ऐसे ही मामलों को संबंधित न्याय क्षेत्र में भेजा गया है। ऐसे में प्रकरण को शहर की अदालत में भेजने के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाए। इस पर कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट प्रशासन ने मामले को महानगर न्यायक्षेत्र की की सत्र अदालत में भेज दिया है।


No comments