Breaking News

पत्रकार काॅलोनी में बनेगा सामुदायिक भवन, 37 लाख रूपये की लागत से फुटपाथ कार्य का शुभारंभ

अजमेर । कोटड़ा स्थित पत्रकार काॅलोनी में शीघ्र ही शहर की सबसे विकसित काॅलोनियों में से एक होगी। अजमेर विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन  द्वारा यहां शीघ्र ही सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा। काॅलोनी में आज 37 लाख रूपये की लागत से फुटपाथ पर इन्टरलाॅक टाइल्स कार्य का शुभारम्भ किया गया। अब तक काॅलोनी में 85 लाख रूपये के विकास कार्य करवाएं जा चुके है।

रिमझिम वर्षा के बीच आज पत्रकार काॅलोनी में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, अजमेर जिला पत्राकार संघ के अध्यक्ष एवं दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी, अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष ,  दैनिक भास्कर के स्थानीय सम्पादक डाॅ. रमेश अग्रवाल, पत्रकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल एवं पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल आदि ने इन्टरलाॅकिंग कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है। स्मार्ट सिटी में काॅलोनियां किस तरह की हों, इसकी मिसाल पत्रकार काॅलोनी से दी जा सकती है। काॅलोनी विकास समिति द्वारा किए गए प्रयासों का ही परिणाम है कि यह काॅलोनी अब शहर की सबसे विकसित काॅलोनियों में शामिल हो गई है। काॅलोनी में सुरक्षा द्वार एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए दस लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।

अजमेर प्राधिकरण अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई यह आवासीय काॅलोनी आज सुन्दरतम काॅलोनियों में से एक है । यहां  शेष रहे विकास कार्य भी शीघ्र करवाएं जाएंगे। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि पत्रकार काॅलोनी में सामुदायिक भवन तैयार करवाया जाएगा। काॅलोनी के पार्क को भी विकसित किया जा रहा है। अजमेर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीनबंधु चौधरी एवं अजयमेरु प्रेस  क्लब के अध्यक्ष डाॅ. रमेश अग्रवाल ने भी काॅलोनी में कराए गए कार्यों को प्रेरणास्पद एवं प्रशंसनीय बताया।

कोटड़ा पत्रकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल ने बताया कि काॅलोनी में अब तक 85 लाख रूपये के कार्य करवाए जा चुके है। फुटपाथ पर इन्टरलोकिंग टाइल लगाने के कार्य के पश्चात यहां सभी सड़कें इस सुविधा से युक्त हो जाएगी। इसके बाद दोनों ओर पेड़ लगाने का कार्य किया जाएगा ताकि काॅलोनी का सौन्दर्य बनाये रखा जा सकें। उन्होंने जिला कलेक्टर से काॅलोनी में सामुदायित भवन व कन्वेंशन सेंटर बनाने का आग्रह करते हुए बताया कि काॅलोनी में प्रवेश द्वार  के साथ मुख्य मंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत पुराने कुएं की सफाई का कार्य भी करवाया गया है।

इस अवसर पर अतिथियों ने पौधारोपण किया। पूरे काॅलोनी में छायादार पेड़ लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में लाॅयन्स क्लब अजमेर उमंग के राजेन्द्र गांधी, आभा गांधी, इन्दु टांक एवं अशोक टांक सहित काॅलोनी के निवासी उपस्थित थे।

No comments