मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा रविवार को पूर्व संध्या पर निकाली कलश यात्रा
जोधपुर। श्रीराम नगर विकास समिति की ओर से चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के श्रीराम नगर स्थित मंदिर में भव्य मूर्ति स्थापना एवम् प्राण प्रतिष्ठा समारोह रविवार 25 जून आयोजित होगा। इससे पहले शनिवार को मंदिर प्रांगण से मंगल कलश यात्रा महिलाओ की ओर से निकाली गई।
समिति के अशोक पारवानी ने बताया कि इस पर समिति से जुडे़ बाबूलाल गौड़, किशोर पारवानी, ओ.पी. सुथार, बाबुसिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह, ओमजी धामू, नरेन्द्र लोकवानी, गोपाल महानंदानी, सुदर्शन अरोड़ा, जवाहरलाल आदि ने कलश यात्रा का स्वागत किया । मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन यज्ञ सुबह नौ बजे प्रारंभ होगा। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मठो व आश्रमों के प्रमुख संत गण मौजूद होंगे ।
समिति के अशोक पारवानी ने बताया कि इस पर समिति से जुडे़ बाबूलाल गौड़, किशोर पारवानी, ओ.पी. सुथार, बाबुसिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह, ओमजी धामू, नरेन्द्र लोकवानी, गोपाल महानंदानी, सुदर्शन अरोड़ा, जवाहरलाल आदि ने कलश यात्रा का स्वागत किया । मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन यज्ञ सुबह नौ बजे प्रारंभ होगा। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मठो व आश्रमों के प्रमुख संत गण मौजूद होंगे ।
No comments