60 सिंधी विधार्थियो को स्वर्ण व रजत पदक से किया सम्मानित
जोधपुर। संत नामदेव ट्रस्ट व सिंधी सैन्ट्रल पंचायत की ओर से सिंधी प्रतिभावान विधार्थियो का सम्मान 24 जून को सरदारपुरा स्थित सिंधु भवन में पुरशोतम दास होतचंदानी व लक्ष्मणदास किशनानी बाई कलवानी की स्मृति मे किया गया। यह वर्श 2017 की बोर्ड परीक्षाओ मे 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त वालो को गोल्ड मेडल तथा 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त वालो को सिल्वर मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संयोजक महेश खेतानी ने बताया कि मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त जोधपुर के रतन लाहोटी, प्रजापिता बह्राकुमारी विष्वविद्यालय जोधपुर की शील बहन (शील दीदी) तथा विषिश्ट अतिथि सिंधी गुरूसंगत दरबार के अध्यक्ष मुरली गंगवानी, बाबा शंकरदास चगुलानी, सैन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी, अशोक पारवानी, रमेश चगुंलानी, तेजु मनवानी, गोपी जनवानी, गणेश बिजानी, लक्ष्मण वतनानी, आईदानाराम जाखड़, पत्रकार के डी ईसरानी, हेमन्त लालवानी तथा भरत आवतानी, राजू सम्भवानी, किशोर चंगुलानी, अशोक मुलचंदानी, लख्मीचंद किशनानी, नंदलाल राणे, तीरथ डोडवानी, प्रदीप वरदानी, लखपत धनकानी, कमलेश खेतानी, नरेन्द्र बुधवानी, गोपाल मंगवानी, प्रीतम लालवानी, हरीश कारवानी, विजय नारवानी, अशोक कलवानी, गोपाल बुधवानी, तथा विभिन्न पंचायतो के पदाधिकारीगण प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सिंधी पंचायत प्रतापनगर, रातनाडा, शक्तिनगर, चाॅंदपोल, बागर चौक, सिंधी कलचरल सोसाइटी के पदाधिकारियों ने प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया। संचालन जेठानन्द लालवानी व योगेष चगुंलानी ने किया।
प्रारम्भ में संभागीय आयुक्त सहित अतिथियों ने गुरूद्वारे में मथा टेका। राम तोलानी ने आभार जताया ।
संयोजक महेश खेतानी ने बताया कि मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त जोधपुर के रतन लाहोटी, प्रजापिता बह्राकुमारी विष्वविद्यालय जोधपुर की शील बहन (शील दीदी) तथा विषिश्ट अतिथि सिंधी गुरूसंगत दरबार के अध्यक्ष मुरली गंगवानी, बाबा शंकरदास चगुलानी, सैन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी, अशोक पारवानी, रमेश चगुंलानी, तेजु मनवानी, गोपी जनवानी, गणेश बिजानी, लक्ष्मण वतनानी, आईदानाराम जाखड़, पत्रकार के डी ईसरानी, हेमन्त लालवानी तथा भरत आवतानी, राजू सम्भवानी, किशोर चंगुलानी, अशोक मुलचंदानी, लख्मीचंद किशनानी, नंदलाल राणे, तीरथ डोडवानी, प्रदीप वरदानी, लखपत धनकानी, कमलेश खेतानी, नरेन्द्र बुधवानी, गोपाल मंगवानी, प्रीतम लालवानी, हरीश कारवानी, विजय नारवानी, अशोक कलवानी, गोपाल बुधवानी, तथा विभिन्न पंचायतो के पदाधिकारीगण प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सिंधी पंचायत प्रतापनगर, रातनाडा, शक्तिनगर, चाॅंदपोल, बागर चौक, सिंधी कलचरल सोसाइटी के पदाधिकारियों ने प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया। संचालन जेठानन्द लालवानी व योगेष चगुंलानी ने किया।
प्रारम्भ में संभागीय आयुक्त सहित अतिथियों ने गुरूद्वारे में मथा टेका। राम तोलानी ने आभार जताया ।
No comments