Breaking News

दाहरसेन बलिदान दिवस पर हरिशेवा धाम को मिला पांचवां राष्ट्रीय सम्मान

अजमेर| सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के 1305वां बलिदान दिवस के अवसर पर सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर पुष्कर रोड पर पांचवां राष्ट्रीय सिंधुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान-2017 हरिशेवा धाम रिलीजियस एंड चेरिटेबल ट्रस्ट, भीलवाड़ा को प्रदान किया गया। सम्मान में 51 हजार रुपए, सम्मान पत्र, शॉल, श्रीफल प्रदान किए गए। इस मौके पर देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडीए, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति का सहयोग रहा।

राजस्थान पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने कहा कि दाहरसेन स्मारक पर आकर देश और समाज के लिये कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। महंत स्वरूपदास जी ने आशीर्वचन में कहा कि वीर संत के बिना यह धरती नहीं बच सकती। हमारी भी ऐसी संतानें हो जो देश के लिए जिएं। महंत स्वामी हनुमानराम, सांई ओमप्रकाश शास्त्री संत महात्माओं का आशीर्वाद प्रदान किए।

धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, उप महापौर संपत सांखला, पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, भारतीय सिन्धु सभा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल आलवानी ने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम प्रारंभ होने पर महाराजा दाहरसेन सर्किल से हरिशेवाधाम रिलीजियस एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट, भीलवाड़ा के ट्रस्टी अंबालाल नानकानी, लक्षमणदास नोतानी, सचिव विद्यालय प्रबंध समिति, बड़ौदा ईश्वरदास आसनानी हरिशेवा धाम शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र भीलवाड़ा, ट्रस्टी हीरालाल गुरनानी, अशोक खोताण को बग्घी पर बैठाकर बैंड वादन पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद सिंधुपति महाराजा दाहरसेन का पांचवां राष्ट्रीय सम्मान हरिशेवाधाम रिलीजियस एंड चैरिटेबिल ट्रस्ट भीलवाड़ा को प्रदान किया गया। इसे ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने 51 हजार रुपए का चेक दाहरसेन समारोह समिति को स्थायी निधि के रूप में भेंट किया।

स्वागत करने वालों में नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन, महेशचंद शर्मा, भाजपा शहर अरविंद यादव, पार्षद प्रकाश मेहरा, बलराम हरलाणी, गिरधर तेजवानी, कमलेश शर्मा, खेमचंद नारवानी, तुलसी सोनी, अध्यक्ष मोहन तुलसियानी, महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार के अध्यक्ष संदीप धाबाई, राधाकिशन आहूजा, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, केजे ज्ञानी, राम गीता मटाई, सोम रत्न आर्य, कमल पंवार, सर्वेश्वर अग्रवाल, अनिष कपूर, प्रकाश लाला, अनिल तनेजा, निशा जेसवानी, गोपी, महेश सावलाणी, रमेश मेंघाणी, पूनम, मुकेश वैष्णव, कैलाश लखवाणी, नरेंद्र बसरानी, प्रकाश जेठरा, मुकेश आहूजा, एमटी वाधवाणी, सुंदर पारवानी, दिलीप भूराणी आदि उपस्थित थे।

No comments