Breaking News

15 अगस्त को समारोह में प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, 5 अगस्त तक आवेदन

अजमेर। आगामी 15 अगस्त को पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, गैर सरकारी संगठन, कलाकार एवं अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी विभागों को विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं तथा सरकारी कार्य में अपने विभाग के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी का नाम तय कर भेजना होगा। इसके लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव दिए जा सकेंगे।

जिला कलक्टर के निर्देश पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरण के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार के संयोजकत्व में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें आयुक्त नगर निगम, प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम तथा जिला खेल अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति 5 अगस्त तक सम्मानित होने वालों के प्रस्ताव लेकर अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी।

No comments