चालीहा उत्सव में झूमा सिंधी समाज
जोधपुर। झूलेलाल विकास सोसाइटी से तत्वाधान में सिंधी समाज अराध्य इष्टदेव झुलेलाल का चालीस दिवसीय चालीहा उत्सव सोजती गेट के अदंर स्थित झूलेलाल मंदिर में चल रहा है। इसी कड़ी मे कार्यक्रम के चौथे दिन बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे बाबा नारूमल मण्डली के सदस्यो ने भजनो की सरिता बहाई।
मंदिर के सेवाधारी भगवानदास मुरजानी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा जयरामदास, कन्हैयालाल टेवानी, दयालदास हरवानी, संगीता सुखनानी, इंद्र मुरजानी सहित कई लोगो ने आरती की। शुक्रवार को चालीस व्यंजनो का भोग चढ़ाया जाएगा ।
मंदिर के सेवाधारी भगवानदास मुरजानी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा जयरामदास, कन्हैयालाल टेवानी, दयालदास हरवानी, संगीता सुखनानी, इंद्र मुरजानी सहित कई लोगो ने आरती की। शुक्रवार को चालीस व्यंजनो का भोग चढ़ाया जाएगा ।
No comments