झूलेलाल मंदिर में सुखे मेवों व फलों का लगाया भोग, सांई आसनलाल की वर्सी 29 को
जोधपुर। सोजती गेट के अदंर स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज अराध्य इष्टदेव झुलेलाल का चालीस दिवसीय चालिहा उत्सव चल रहा है। इसी कड़ी मे कार्यक्रम के तेहरवें दिन शुक्रवार को ड्राईफ्रुट, चाॅकलेट व फलों का भोग लगाया गया। कार्यक्रम मे दीपक बुलानी डांसर ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर भगवानदास मुरजानी, बाबा शंकरदास, अशोक मुलचंदानी, प्रदीप वरदानी, प्रीतम लालवानी, ललित फुलवानी, राम चांदवानी, राजेश भेरवानी, मनोहर माखीजानी, राजन माखीजानी, ईशु मंगलानी, दुर्गादास आदि मौजुद थे।
सांई आसनलाल की 39वीं वर्सी :
गुलाब सागर के पास शिव मंदिर में झूलेलाल के 24 वें वंशज सांई आसनलाल की 39वीं वर्सी 29 जुलाई शनिवार को मनाई जाएगी। सेवाधारी मनोज ने बताया कि सुबह 10 बजे बहिराणा व 2 बजे कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर भगवानदास मुरजानी, बाबा शंकरदास, अशोक मुलचंदानी, प्रदीप वरदानी, प्रीतम लालवानी, ललित फुलवानी, राम चांदवानी, राजेश भेरवानी, मनोहर माखीजानी, राजन माखीजानी, ईशु मंगलानी, दुर्गादास आदि मौजुद थे।
सांई आसनलाल की 39वीं वर्सी :
गुलाब सागर के पास शिव मंदिर में झूलेलाल के 24 वें वंशज सांई आसनलाल की 39वीं वर्सी 29 जुलाई शनिवार को मनाई जाएगी। सेवाधारी मनोज ने बताया कि सुबह 10 बजे बहिराणा व 2 बजे कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा ।
No comments