Breaking News

ब्रह्मा मंदिर के नए डिजाइन का डेमो लगेगा शनिवार को, डिजाइन के बारे में मांगे जाएंगे सुझाव

पुष्कर। विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के नए एवं भव्य स्वरूप के डिजाइन का डेमो शनिवार को सांय 4 बजे ब्रह्मा मंदिर में प्रदर्शित किया जाएगा।

संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के नए स्वरूप के डिजाइन का डेमो शनिवार को प्रदर्शित किया जाएगा। इस डेमो में ब्रह्मा मंदिर के प्रस्तावित संरचना का संक्षिप्त रूप दिखाया जाएगा। इसके अन्तर्गत गौशाला, मुक्ताकाशी मंच, पाथवे, बगीचे, एन्ट्री प्लाजा, यज्ञशाला, व्यवसायिक एरिया का प्रावधान रखा गया है। इस पर लगभग 24 करोड़ 9 लाख की राशि उपलब्घ करवायी जाएगी।

प्रस्तावित कार्यों में आमजन के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। सुझाव के लिए डेमो के पास ही सुझाव पेटीका स्थापित की जाएगी। इसमें कोई भी व्यक्ति मंदिर के संबंध में अपने सुझाव दे सकता है। प्राप्त सुझावों को मंदिर कमेटी में रखा जाएगा तथा उनके आधार पर डिजाइन एवं कार्ययोजना में सर्वसम्मति से परिवर्तन किया जा सकेगा। इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल भी उपस्थित रहेंगे।

No comments