अजमेर पहुंचे जमीअत के राष्ट्रीय महासचिव ने की फिरका परस्त लोगो से सावधान रहने की अपील
अजमेर। जमाते उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद हसन मदनी ने अजमेर के सोमलपुर स्थित मदरसे में एक सभा का आयोजन किया। उससे पहले तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार मदनी सुबह साढ़े नो बजे जयपुर रोड पर अजमेर पहुंचे। मदनी का जमाते उलेमा हिंद राजस्थान के महासचिव मोलाना शब्बीर अहमद के नेतृत्व में उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।
मदनी सोलामपुर पहुंचे जहा पर राजस्थान आये जमाते उलेमा के समस्त सदस्यों ने उनका इस्तकबाल किया। उन्होंने देश में चल रहे फिरका परस्त लोगो से सावधान रहने की अपील की। कार्यक्रम के बाद मदनी सीधे ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे जहा उन्होंने ख्वाजा साहब की बारगाह में फातिया पढ़ी और उसके बाद जुम्मे की नमाज अदा की, दरगाह में दरगाह कमेटी के अतिरिक्त नाजिम आदिल और अंजुमन के सचिव वाहिद अंगारा शाह सहित दरगाह दीवान की तरफ से उनके बेटे नसरुद्दीन ने मदनी का स्वागत किया।
पूर्व सदर मोईन सरकार ने मदनी का स्वागत कर उनकी दस्तार बंदी की। मदनी ने इस मोके पर देश में अमन चैन की दुआ मांगी ,इस मोके पर अजमेर के मोलाना कमरुदीन, सहित अन्य जमाते उलेमा के पदाधिकारी मोजूद रहे।
मदनी सोलामपुर पहुंचे जहा पर राजस्थान आये जमाते उलेमा के समस्त सदस्यों ने उनका इस्तकबाल किया। उन्होंने देश में चल रहे फिरका परस्त लोगो से सावधान रहने की अपील की। कार्यक्रम के बाद मदनी सीधे ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे जहा उन्होंने ख्वाजा साहब की बारगाह में फातिया पढ़ी और उसके बाद जुम्मे की नमाज अदा की, दरगाह में दरगाह कमेटी के अतिरिक्त नाजिम आदिल और अंजुमन के सचिव वाहिद अंगारा शाह सहित दरगाह दीवान की तरफ से उनके बेटे नसरुद्दीन ने मदनी का स्वागत किया।
पूर्व सदर मोईन सरकार ने मदनी का स्वागत कर उनकी दस्तार बंदी की। मदनी ने इस मोके पर देश में अमन चैन की दुआ मांगी ,इस मोके पर अजमेर के मोलाना कमरुदीन, सहित अन्य जमाते उलेमा के पदाधिकारी मोजूद रहे।
No comments