सिंधी बुक बैंक का किया उदघाटन
जोधपुर। सरदारपुरा स्थित मोडर्न सी.हा.सै. स्कूल में सिंधी समाज के लालचंद रिझूमल मेमोरियल बुक बैंक का उदघाटन समारोह रविवार को प्रातः 10 बजे किया गया। विद्यालय सोसाइटी सचिव राम तोलानी ने बताया कि काॅलेज स्तर पर अध्ययन करने वाले विधार्थियों को पुस्तकें दी जाएगी।
सिंधु सेवा केंद्र के दयाल रामनानी ने बताया कि भामाशाह दिलीप पारवानी के सहयोग से संचालित इस बुक बैक उदघाटन समारोह में समाजसेवी मुरली गंगवानी, लक्ष्मण खेतानी, प्रदीप तोलानी, बाबा शंकरदास, प्रभु ठारवानी, रमेश चंगुलानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर पुज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, चै.हा.बोर्ड पंचायत, महिला मंडल, संत नामदेव ट्रस्ट, झूलेलाल युवा मंडल, सिंधी पंचायत प्रतापनगर, सिंधी हिन्दु पंचायत सुभाश चौक, सिंधी कल्चलरल सोसाइटी, शक्तिनगर पंचायत, बागर चौक, चांदपोल, सरदारपुरा सिंधी पंचायत, सिंधी सोनी समाज, सिन्धु भवन ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा, प्रेमप्रकाश मंडली, सिन्धु सतनगर, त्रिपोलिया मार्केट, मेहता मार्केट आदि के पदाधिकारी मौजूद थे।
सिंधु सेवा केंद्र के दयाल रामनानी ने बताया कि भामाशाह दिलीप पारवानी के सहयोग से संचालित इस बुक बैक उदघाटन समारोह में समाजसेवी मुरली गंगवानी, लक्ष्मण खेतानी, प्रदीप तोलानी, बाबा शंकरदास, प्रभु ठारवानी, रमेश चंगुलानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर पुज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, चै.हा.बोर्ड पंचायत, महिला मंडल, संत नामदेव ट्रस्ट, झूलेलाल युवा मंडल, सिंधी पंचायत प्रतापनगर, सिंधी हिन्दु पंचायत सुभाश चौक, सिंधी कल्चलरल सोसाइटी, शक्तिनगर पंचायत, बागर चौक, चांदपोल, सरदारपुरा सिंधी पंचायत, सिंधी सोनी समाज, सिन्धु भवन ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा, प्रेमप्रकाश मंडली, सिन्धु सतनगर, त्रिपोलिया मार्केट, मेहता मार्केट आदि के पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments