सिंधी छेज पर थिरका सिंधी समाज
जोधपुर। झूलेलाल विकास सोसाइटी से तत्वाधान में सिंधी समाज अराध्य इष्टदेव झुलेलाल का चालीस दिवसीय चालिहा उत्सव सोजती गेट के अदंर स्थित झूलेलाल मंदिर मे चल रहा है। इसी कड़ी मे कार्यक्रम के ग्यारहवे दिन बुधवार को सिंधी छेज आयोजित की गई जिसमे समाज की महिलाओं और पुरषों ने जमकर छेज लगाई।
इस अवसर पर राम चंदवानी, धीरूभाई गोस्वामी, नानक गेहानी, ईष्वर मंगलानी, अर्जुनदास माखीजानी, हरीश माखीजानी, राजु जेठानी, पुरषोतम चेलानी, शंकर मोदीयानी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर राम चंदवानी, धीरूभाई गोस्वामी, नानक गेहानी, ईष्वर मंगलानी, अर्जुनदास माखीजानी, हरीश माखीजानी, राजु जेठानी, पुरषोतम चेलानी, शंकर मोदीयानी आदि मौजूद थे।
No comments