महर्षि दयानन्द सरस्वती शोधपीठ का कार्य शीघ्र होगा शुरू
अजमेर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में स्वामी दयानन्द के नाम पर शुरू होने वाली शोधपीठ का कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की बात कही है। उन्होंने परोपकारिणी सभा के शिष्ट मण्डल को यह आश्वासन दिया।
परोपकारिणी सभा के मंत्री ओम मुनि, संयुक्त मंत्री दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष नुवाल, ट्रस्टी रामगोपाल गर्ग और ज्योत्सना धर्मवीर ने हाल ही जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय में महर्षि दयानन्द के नाम पर बनने वाली शोधपीठ का कार्य जल्द शुरू किया जाए। राज्यपाल सिंह ने उन्हें इस संबंध में शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। परोपकारिणी सभा के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल सिंह का शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया तथा साहित्य भेंट किया। इस अवसर पर राजस्थान के लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी भी उपस्थित थे।
परोपकारिणी सभा के मंत्री ओम मुनि, संयुक्त मंत्री दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष नुवाल, ट्रस्टी रामगोपाल गर्ग और ज्योत्सना धर्मवीर ने हाल ही जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय में महर्षि दयानन्द के नाम पर बनने वाली शोधपीठ का कार्य जल्द शुरू किया जाए। राज्यपाल सिंह ने उन्हें इस संबंध में शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। परोपकारिणी सभा के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल सिंह का शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया तथा साहित्य भेंट किया। इस अवसर पर राजस्थान के लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी भी उपस्थित थे।
No comments