सिन्धु महादेव मंदिर में तीस दिवसीय अभिषेक
जोधपुर। सिंधी गुरूसंगत दरबार की ओर से शहीद हेमु कालानी चौराहा सरदारपुरा ए रोड स्थित सिन्धु महादेव मंदिर मे तीस दिवसीय रूद्र अभिषेक चल रहा है। इसी कड़ी में श्रावण सोमवार को पंडित अमित ओझा के सानिध्य मे महाकाल की झाॅंकी सजाई गई व फूलमण्डली की गई।
समाजसेवी विनोद निहलानी, नरेन्द्र बुधवानी, मनोज हरवानी, दौलत धनकानी, गोपाल मंघवानी, तेजू मनवानी, भरत आवतानी आदि ने शाम को महाआरती की । इससे पहले पंचाअमृत अभिशेक किया गया ।
समाजसेवी विनोद निहलानी, नरेन्द्र बुधवानी, मनोज हरवानी, दौलत धनकानी, गोपाल मंघवानी, तेजू मनवानी, भरत आवतानी आदि ने शाम को महाआरती की । इससे पहले पंचाअमृत अभिशेक किया गया ।
No comments