Breaking News

वीडियो : जयपुर में सेल्फी क्वीन नेहा कक्कड़ के लाइव कॉन्सर्ट में जमकर झूमे 'नेहाट'

Jaipur, Rajasthan, Neha Kakkar, Neha Kakkar in Jaipur, जयपुर, सेल्फी क्वीन, नेहा कक्कड़, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़, Rajasthan News
जयपुर। सेल्फी क्वीन और युवा दिलों की धड़कन बन चुकी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीती राज राजधानी जयपुर में अपने फैंस के बीच परफोर्मेंस दी, जिसमें जयपुराइट्स भी नेहा के साथ जमकर थिरके। राजधानी जयपुर के एसएमएस इंवेस्टमेंट ग्राउंड में आयोजित लाइव कॉन्सर्ट में नेहा ने अपनी स्टेज परफोर्मेंस से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान ने अपने कई हिट गानों पर लाइव परफोर्मेंस दी।

लाइव कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए 'शौकीन' फिल्म में गाया अपना फैमस गाना 'मनीला ट्रैंस..' के साथ शो का आगाज किया, जिसके साथ ही शो में मौजूद तमाम जयपुराइट्स ने जमकर धूम मचाई। इसके बाद नेहा ने 'कबीरा मान जा..', 'मिले हो तुम बड़े नसीबों..', 'तू चीज बड़ी ​है मस्त मस्त..' समेत कई हीट गानें गाए और साथ ही परफोर्म भी किया।

सेल्फी के लिए रैलिंग कूदकर आगे आए कई वीवीआईपी :
शो के दौरान जयपुराइट्स में नेहा का क्रेज इस कदर चढ़ा कि शो में सबसे आगे की कतार में मौजूद कई वीवीआईपी तक भी रैलिंग के नीचे से या फिर रैलिंग कूदकर नेहा के समीप पहुंचने और सेल्फी लेने का प्रयास करते दिखाई दिए। शो का मजा उस वक्त पूरे परवान पर पहुंच गया, जब नेहा ने भीड़ में मौजूद अपने एक प्रशंसक को आवाज देकर स्टेज पर बुलाया और उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।


फैंस को दिया नया नाम 'नेहाट' :
शो के दौरान सबसे खास बात ये रही कि नेहा ने अपने फैंस को एक नया नाम भी दे डाला। जी हां, नेहा ने अपने फैंस को 'नेहाट' नाम देकर सबसे खास फैंस में शामिल किया। रॉकिंग स्टेज परफॉर्मेंस से लेकर यू-ट्यूब और बॉलीवुड मूवीज में अपनी आवाज से सबको मंत्रमुग्ध करने वाली नेहा का कहना है ​कि वे अपने फैंस को इसी नाम से बुलाती है।


No comments