बिहार के बाद अब गुजरात में राजनीतिक हलचल : शंकर सिंह वाघेला के समर्थन मेें कांग्रेस के तीन विधायकों ने दिए इस्तीफे
नई दिल्ली। बिहार में कल हुई राजनीतिक उठापटक के बाद अब गुजरात में भी राजनीतिक भूचाल सामने आ गया है। गुजरात में कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफे दे दिए हैं। तीनों विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व में मुख्यमंत्री रह चुके कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला के समर्थक है और वाघेला के समर्थन में ही उन्होंने इस्तीफा दिया है। जानकारी के अनुसार इस्तीफा देने वाले विधायकों में तेजस्वीबेन पटेल, बलवंत छत्रसिंह राजपूत और पीआई पटेल के नाम बताए जा रहे हैं। वहीं ये भी सामने आ रहा है कि पीआई पटेल ने न सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि बीजेपी का दामन भी थाम लिया है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व 21 जुलाई को ही गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व में मुख्यमंत्री रह चुके कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने गांधीनगर में अपने 77वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए खुद को कांग्रेस से मुक्त करने का ऐलान किया था। वहीं साथ ही ये भी साफ किया था कि वे अब किसी पार्टी को ज्वॉइन नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व 21 जुलाई को ही गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व में मुख्यमंत्री रह चुके कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने गांधीनगर में अपने 77वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए खुद को कांग्रेस से मुक्त करने का ऐलान किया था। वहीं साथ ही ये भी साफ किया था कि वे अब किसी पार्टी को ज्वॉइन नहीं करेंगे।
No comments