झूलेलाल चालीहो उत्सव में हुआ सम्मान समारोह
जोधपुर। सिंधी समाज आराध्य देव झुलेलाल साहिब का चालीस दिवसीय चालीहा उत्सव सोजती गेट के अन्दर झुलेलाल मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में कार्यक्रम के पांचवें दिन गुरुवार को बाबा नारुमल मंडली के सदस्यों ने भजन सरिता बहाई। मंदिर सेवादार भगवान मुरझानी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारी मौजूद थे।
राजकुमार आसुदानी सम्मानित :
कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सिंधी सोशल सोसायटी के महासचिव राजकुमार आसुदानी के प्रयासों से चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया से भट्टी की बावड़ी तक भगवान झुलेलाल मार्ग की स्वीकृति नगर निगम, जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा मिलने पर आसुदानी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बाबा जयरामदास, बाबा शंकरदास, पं. राजा शर्मा, हरीश भेरवानी, राम देवानी, प्रभु ठारवानी, अशोक लालवानी, डॉ. एस.डी. खेतानी, रमेश खटवानी, कन्हैयालाल टेवानी, राम चांदवानी, लख्मीचन्द किशनानी, भगवान मुलानी, राजेश भेरवानी, सुनील मीरचन्दानी, संजय चंदीरामानी, मनु भाई माखीजानी, अनु भोजवानी, गिरधारी पारदासानी, विनोद धनवानी, आनन्द मुरझानी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
राजकुमार आसुदानी सम्मानित :
कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सिंधी सोशल सोसायटी के महासचिव राजकुमार आसुदानी के प्रयासों से चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया से भट्टी की बावड़ी तक भगवान झुलेलाल मार्ग की स्वीकृति नगर निगम, जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा मिलने पर आसुदानी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बाबा जयरामदास, बाबा शंकरदास, पं. राजा शर्मा, हरीश भेरवानी, राम देवानी, प्रभु ठारवानी, अशोक लालवानी, डॉ. एस.डी. खेतानी, रमेश खटवानी, कन्हैयालाल टेवानी, राम चांदवानी, लख्मीचन्द किशनानी, भगवान मुलानी, राजेश भेरवानी, सुनील मीरचन्दानी, संजय चंदीरामानी, मनु भाई माखीजानी, अनु भोजवानी, गिरधारी पारदासानी, विनोद धनवानी, आनन्द मुरझानी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments