Breaking News

ललित के पंवार बने स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के प्रथम कुलपति

अजमेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठतम अधिकारी रहे राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. ललित के पंवार ने आज बुधवार को राजस्थान इन्स्टिट्यूट आफ लीडरशिप डवलपमेंट स्किल यूनिवर्सिटी के प्रथम कुलपति का कार्यभार संभाल लिया। डा. पंवार 10 जुलाई 2017 को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत हुए हैं।

डा पंवार ने 10 अगस्त 2015 को यह पद संभाला था। 1979 बैच के आईएएस अधिकारी डा पंवार आईटीडीसी, आरटीडीसी के अध्यक्ष, राज्य व भारत सरकार में पर्यटन सचिव सहित अनेक विभागों के प्रमुख रहे हैं। लंबे समय तक निदेशक माध्यमिक शिक्षा के रूप में अभूतपूर्व कार्य किया। डीपीआर के अतिरिक्त साढ़े तीन साल तक कलेक्टर जैसलमेर रहे। इसके साथ ही पवे संभागीय आयुक्त जोधपुर भी रहे हैं।



No comments