Breaking News

महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन अमेरिका यात्रा पर आज होगें रवाना

भीलवाड़ा। स्थानीय हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन बुधवार 12 जुलाई 2017 बुधवार को डेढ़ माह के विदेश प्रवास पर रवाना होगें। इस प्रवास के दौरान वे अमेरिका के न्यूजर्सी, वाशिंगटन, टेक्साॅस, बेन्सलम, मेरीलैण्ड, अटलान्टा सहित अनेक स्थानो पर भ्रमण कर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करेगें।

वर्तमान भौतिकतावादी युग में मानव अनेक प्रकार के तनावो से ग्रसित है और धर्म एवं आध्यात्म ही उसे इस परिस्थिति से छुटकारा दिला सकता है, इसी उद्धेश्य की पूर्ति हेतु महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन विदेश में रह रहे अपने अनुयायीयों को सत्संग प्रवचन से लाभान्वित करेगें।

इस अवसर पर आश्रम के शिष्यों, अनुयायियों एवं सर्व समाज के विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियों ने स्वामी जी की सफल यात्रा हेतु मंगलकामनायें प्रेषित की।

No comments