Breaking News

आज से शुरू हो रही है जियोफोन की प्री-बुकिंग, जानिए कैसे कराएं 500 रुपए में बुकिंग

Jio Phone, 4G feature phone, Reliance Jio, JioPhone Smartphone, 4G smartphone JioPhone, JioPhone, VoLTE smartphone, JioPhone Online Booking, How to Book JioPhone Online
जयपुर। जियो 4जी सिम के साथ इंटरनेट जगत में धूम मचाने के बाद लॉन्च किए गए रिलायंस जियो के 4G फोन 'JioPhone' की Pre-Booking आज से शुरू होने जा रही है। जियोफोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए आज शाम को साढ़े 5 बजे से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। आज से शुरू हो रही प्री बुकिंग के बाद जियोफोन बुक​ कराने पर 'पहले आओ पहले पाओ' आधार पर जियोफोन की डिलीवरी की जाएगी। 1500 रुपए की रिफंडेबल कीमत पर दिए जाने वाले जियोफोन की बुकिंग किसी भी जियो रिटेलर के यहां, माय जियो ऐप या फिर जियो की वेबसाइट से 500 रुपए में की जा सकती है। बाकि की रकम यानि 1 हजार रुपए की ​जियोफोन की डिलीवरी के समय देनी होगी।

गौरतलब है कि पिछले महीने 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने जियोफोन को लॉन्च करते हुए कहा था कि जियोफोन लेने वालों को इसके लिए कोई दाम नहीं चुकाने होंगे। हालांकि जियोफोन लेने के लिए उपभोक्ता को 1500 रुपए की सिक्यूरिटी राशि देनी होगी, लेकिन ये राशि रिफंडेबल होगी, जिसे उपभोक्ता तीन साल बाद कभी भी वापिस ले सकता है। यानि जियोफोन के लिए उपभोक्ता को कोई चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि 1500 रुपए वापस लेने के लिए आपको इस्तेमाल किया गया जियोफोन वापस लौटाना होगा। ऐसे में जियोफोन लेने के इच्छुक उपभोक्ता इसकी बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

अब आज से जियोफोन की प्री-बुकिंग शुरू होने के साथ ही इसे खरीदने वालों को अब शाम साढ़े 5 बजे का इंतजार है। यहां हम आपके लेकर आए हैं वो पूरी प्रक्रिया, जिससे आप भी अपना जियोफोन बुक करा सकते हैं और बस फिर इंतजार कीजिए इसकी डिलीवरी का। जियोफोन बुक कराने के लिए लोगों की सुविधा के लिए आॅफलाइन और आॅफलाइन दोनों ही विकल्प मौजूद है। तो चलिए, अगर आप भी जियोफोन लेना चाहते हैं तो इसकी प्री-बुकिंग कराने के लिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आपको जियोफोन के लिए बुकिंग करानी है।

ये भी पढ़ें : अगर लेना चाहते हैं रिलायंस का 'जियोफोन' तो जल्दी करें, इस तरह कराएं बुकिंग

कैसे कराएं जियोफोन की प्री-बुकिंग :

  • ऑफलाइन मॉड : जियोफोन खरीदने का कोई भी इच्छुक ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से जियोफोन की प्री-बुकिंग कर सकता है। ऑफलाइन मॉड में रिलायंस डिजिटल स्टोर्स नेटवर्क सहित जियो खुदरा विक्रेता और मल्टीब्रांड डिवाइस रिटेलर्स शामिल हैं। ऐसे में आप किसी भी जियो रिटेलर के पास जाकर 500 रुपए में अपना जियोफोन बुक करा सकते हैं। शेष 1 हजार रुपए आपको जियोफोन की डिलीवरी के समय पर देने हैं।
  • ऑफलाइन मॉड : अगर आप अपना जियोफोन ऑनलाइन बुक कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको माय जियो ऐप या कंपनी की अपनी वेबसाइट jio.com पर जाकर अपना जियोफोन बुक​ करा सकते हैं। 
  • जियोफोन की आॅनलाइन बुकिंग कराने के लिए आपको अपने फोन में माय जियो ऐप डाउनलोड करनी होगी, जहां आप 24 अगस्त से जियोफोन की बुकिंग करा सकते हैं।
  • अगर आपके पास अभी तक स्मार्टफोन नहीं है और आप माय जियो ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते तो फिर आपको जियो की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां दिए गए Book Now आॅप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां मांगे जाने वाली डिटेल को भरें। 
  • जियोफोन की आॅनलाइन बुकिंग कराने के लिए आपको 500 रुपए का आॅनलाइन भुगतान कराना होगा, जो आप डेबिट, ​क्रेडिट, नेट बैंकिग या फिर किसी भी पैंमेंट आॅप्शन को सलेक्ट करके कर सकते हैं। शेष राशि यानि 1000 रुपए जियोफोन की डिलीवरी के समय पर देनी होगी।

3 साल बाद अगर वापस लेने हैं 1500 रुपए :
जियोफोन बुक कराने के लिए इसकी प्री-बुकिंग के समय पर आपको 500 रुपए देने होंगे, जो कि पूरी तरह से रिफंडेबल, वन-टाइम और सुरक्षा राशि के रूप में कंपनी के पास जमा रहेंगे। डिवाइस की डिलीवरी के समय सुरक्षा जमा के लिए 1000 का भुगतान करना करना होगा। कोई भी जियोफोन उपयोगकर्ता 3 साल बाद अगर अपने 1500 रुपए वापस ले सकता है। इसके लिए चाहता है तो उपयोग किया गया जियोफोन वापस कर जमा कराना होगा, जिसके बाद आपको अपने 1500 रुपए का सुरक्षा जमा वापिस मिल जाएगा।

No comments