Breaking News

झूलेलाल मंदिर में कन्याओं व सेवादारों का हुआ सम्मान, कलश यात्रा आज

जोधपुर।सोजती गेट स्थित झूलेलाल मंदिर में चालीहा उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव में सिंधी गीत व भजनों पर प्रस्तुति देने वाली 51 कन्याओं को उपहार भेंट किए गए व चालीस दिन तक निरन्तर सेवा देने वाले सेवादारों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बाबा जयरामदास, बाबा शंकरदास, दयालदास, मनोहर माखीजानी, अर्जुन माखीजानी, राजेश भेरवानी, वासुदेव जेठानी, हरीश माखीजानी, लीलाराम गुरबानी आदि ने पुरस्कृत किया।

सोसाइटी के भगवानदास मुरजानी ने बताया कि 29 अगस्त मंगलवार को बाबा जयरामदास के सानिध्य में झांकियुक्त शोभायात्रा व कलश यात्रा सांय 6 बजे निकाली जाएगी यह सोजती गेट शिव मंदिर से होते हुए त्रिपोलिया बाजार, माणक चौक रोड, नई सड़क होते हुए गुलाबसागर पहुंच कर विसर्जित होगी। यहां पर पल्लव व अरदास के साथ पूर्ण आरती होगी ।

No comments