ध्वजारोहण के साथ पांच दिवसीय रामापीर मेला शुरू
जोधपुर। संत शिरोमणि भाऊ रामचन्द्र मार्ग सरदारपुरा सी रोड स्थित बाबा रामापीर मंदिर मे सिन्धी समाज की ओर से बाबा रामदेव का पांच दिवसीय मेला दिनांक 31 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ शुरू किया गया। शाम को बाबा की दशमी महाआरती की गई।
मंदिर शिखर पर मंहत भाऊ कन्हैयालाल, पंडित नरेन्द्र शर्मा, पंडित कमलेश पांडे व देश-विदेश आए श्रद्वालुओ ने ध्वजा चढ़ाई गई। एक सितम्बर शुक्रवार को मंदिर से सुबह साढे़ दस बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी यह शोभायात्रा सिंवाची गेट स्थित स्वामी लीलाशाह सिंधी स्वर्ग आश्रम संपन्न होगी यहां पर दोपहर 1 बजे भाऊ रामचन्द्र की समाधि पर मूर्ति स्थापित की जाएगी। मेले की समाप्ति 4 सितंम्बर को होगी ।
मंदिर शिखर पर मंहत भाऊ कन्हैयालाल, पंडित नरेन्द्र शर्मा, पंडित कमलेश पांडे व देश-विदेश आए श्रद्वालुओ ने ध्वजा चढ़ाई गई। एक सितम्बर शुक्रवार को मंदिर से सुबह साढे़ दस बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी यह शोभायात्रा सिंवाची गेट स्थित स्वामी लीलाशाह सिंधी स्वर्ग आश्रम संपन्न होगी यहां पर दोपहर 1 बजे भाऊ रामचन्द्र की समाधि पर मूर्ति स्थापित की जाएगी। मेले की समाप्ति 4 सितंम्बर को होगी ।
No comments