Breaking News

मसाज पार्लर के नाम पर जिस्मफरोशी करने वाली विदेशी युवतियों को जेल, एक को मिली जमानत

Bhilwara, Rajasthan, massage parlor, girls arrested, bhilwara rajasthan, Rajasthan News
भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में एक स्पा मसाज सेन्टर पर की गई कार्यवाही में पकड़ी गई तीन युवतियों में से एक स्थानीय युवती को जमानत मिल गई, वहीं तीन विदेशी युवतियों समेत चार युवतियों को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने कल मंगलवार को भीलवाड़ा के महावीर पार्क के समीप चल रहे एक स्पा मसाज पार्लर पर मसाज के नाम पर देहव्यापार किए जाने की शिकायत पर छापेमारी की कार्यवाही की थी।

स्पा मसाज पार्लर में अनैतिक कार्य की शिकायत पर की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने दो विदेशी युवतियों समेत चार युवतियों, स्पा संचालक को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज बुधवार को पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से स्थानीय युवती को जमानत दे दी गई। जबकि तीनों विदेशी युवतियों व स्पा संचालक को जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पुलिस ने स्पा सेन्टर पर कार्यवाही करते हुए थाईलैंड की तीन, मिजोरम की एक युवती के साथ ही स्पा संचालक नवीन शर्मा व इसकी सहयोगी एक स्थानीय युवती को गिरफ्तार किया था। स्पा संचालक नवीन शर्मा मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है, जो फिलहाल शहर के शास्त्रीनगर में रहता है।


No comments