Breaking News

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री का केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत

अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा एवं सूचना व जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. रघु शर्मा  का क्षेत्र में 150 से अधिक स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने डाॅ. शर्मा काफिले को रोक-रोक कर भावभीना स्वागत किया। प्रातः केबानिया में अभिनन्दन का शुभारम्भ हुआ। इसके पश्चात शोकलिया, टांटोटी, सराना,शेरगढ़, जोताया, गोयला, सातोलाव, खीरिया, फतेहगढ़ में अपार जन समूहों ने स्वागत किया। फतेहगढ़ में पंक्तिबद्ध ग्रामीणों ने एक-एक कर डाॅ.शर्मा का माल्यार्पण किया ।

इसी प्रकार  बिड़ला, हरपुरा, सरवाड़, स्यार, सांपला, सूंपा, भगवानपुरा, रामपाली, हिंगोनिया, लल्लाई, अजगरा, जूनियां, लसाड़िया, देवगांव, बघेरा, कणोज, सरसड़ी और केकड़ी में शानदार स्वागत किया गया।  सरवाड़ कस्बे में 21 स्थानों पर तथा केकड़ी में 51 स्थानों पर पुष्पवर्षा के साथ मंत्राी बनने के बाद पहलीबार अभिनन्दन किया गया। 

No comments