Breaking News

सिंधु झंकार का कार्यक्रम आज

अजमेर। गीत-संगीत व अन्य क्षेत्रों में रुचि रखने वाले प्रतिभावान सिंधी समाज के बच्चों, महिलाओ एंव पुरूष जो कि न स्टेज कलाकार हों और ना ही संगीत व्यवसायिक हो ऐसे व्यक्तियों की आपसी रूचियों का आदान प्रदान व एक मधुर मिलन के लिए सिंधु झंकार की ओर से प्रथम कार्यक्रम आज शाम 5.00 बजे से 7.30बजे तक, रामनगर पंचोली चौराहा स्थित, शक्ति दर्शन मंदिर मे आयोजित होगा।

संस्था के हरीश हिंगोरानी एवं दयाल प्रियानी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में एक आध्यात्मिक सत्संग सन्तोष कुमार के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले  इच्छुक प्रतिभागी समय पर आकर अपना रजिस्टर्ड करवाएं।

No comments