Breaking News

रक्षाबंधन पर नन्ही बहनों ने नन्हे भाइयों को बांधी राखी

अजमेर। रक्षाबंधन के मौके पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसके जीवन भर रक्षा और खुश रखने का वचन देता है। यह सिलसिला बदस्तूर रक्षाबंधन के मौके पर जारी रहा भाई और बहन का अटूट माने जाने वाला यह त्यौहार बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

नन्ही बहनो ने बांधी भाई की कलाई पर राखी

वही राखी के मौके पर छोटी  बहनो ने भी इस मौके पर पीछे नहीं रही उन्होंने भी नन्हे भाई की कलाई पर राखी बांध माथे पर कुमकुम से टिका लगाकर मुँह मीठा करवाया। यह एक प्यार का बंधन है जिसे बहन और भाई जीवन भर निभाते है और इस ढोर से बंधे रहते है।

No comments