ईश्वर प्रेम आश्रम में झूला उत्सव की गई पूर्ण आरती
जोधपुर। सुरजनगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम में 41 दिवसीय झूला उत्सव की पूर्ण आरती की गई। इस अवसर पर श्रद्वालुओं द्वारा भगवान कृष्ण की 51 मूर्तियों का सामूहिक पूजन साध्वी नित्यमुक्ता व पंडित महेंद्र व्यास के सनिध्य मे किया गया।
मंदिर को फूल मंडली से सजाया गया तथा भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया। श्रद्वालुओं ने ठाकुर जी को माखन-मिश्री व फलों का भोग चढ़ाया। इस अवसर पर गोपी जनवानी, हरीश देवनानी, रेणु परिहार आदि मौजुद थे ।
मंदिर को फूल मंडली से सजाया गया तथा भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया। श्रद्वालुओं ने ठाकुर जी को माखन-मिश्री व फलों का भोग चढ़ाया। इस अवसर पर गोपी जनवानी, हरीश देवनानी, रेणु परिहार आदि मौजुद थे ।
No comments