Breaking News

दिवंगत पत्रकार अविनाश गौड़ की स्मृति में लगाए जाएंगे 1 हजार पौधे

Jaipur, Rajasthan, Rajasthan Patrika, Journalist Avinash gaur, Avinash gaur Reporter, Rajasthan Patrika Journalist Avinash gaur, Avinash gaur
जयपुर। अविनाश गौड़ चैरिटेबल टस्ट्र की ओर से आज एक सितम्बर से एक माह में शहर में विभिन्न स्थानों पर को 1 हजार पौधे लगाए जाएंगे। संस्थान संयोजिका नीलम गौड ने बताया कि संस्थान की ओर से ज्यादा से ज्यादा पीपल, तुलसी, आंवला, बीलप़त्र ण्वं नीम के पौधे लगाए जाएंगे। वहीं सालभर तुलसी के पौधों का मु्फ्त वितरण भी किया जाएगा। वहीं समाचार पत्रों के माध्यम से भी पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने की मुहिम के तहत इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।

गौरतलब है कि अविनाश गौड़ द्वारा राजस्थान पत्रिका में कार्यरत रहते हुए श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार और लैला-मजनू अभियान चलाने के दौरान कई धनाढ्य सेठों के बच्चों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं अविनाश गौड़ के अभियान चलाने के बाद भ्रष्टाचार से जंग लड़ते हुए एक सितम्बर को रहस्यमय हालातों में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद से ही हर वर्ष संस्थान की ओर से पूरे शहरभर में विभिन्न पार्कों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाए जाते हैं।

No comments