स्वाइन फ्लू से बचाव का काढ़ा पिलाया, 600 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ
अजमेर। लॉयनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग द्वारा स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु मंगलवार को वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह गार्डन में आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया। क्लब अध्यक्ष प्रभा गुप्ता ने बताया कि जिले में इस समय जानलेवा बीमारी स्वाइन फ्लू का प्रकोप चल रहा है, उसी के बचाव हेतु 600 से अधिक लोगो को काढ़ा पिलाया गया।
क्लब सचिव रेणु तायल के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने करते हुए कहा कि इसका बचाव ही उपाय है। हमे इसके प्रति सावधानी रखते हुए दिनचर्या बितानी चाहिए । इस अवसर पर गार्डन में घूमने आने वाले लोग एवम क्षेत्रवासियो ने काढ़े का सेवन किया। इस अवसर पर सतीश विजयवर्गीय, नीरज राठी, दीपक कालानी, मनोज वृंदानी,राजेश जैन सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे। अंत मे शहीद भगतसिंह उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
क्लब सचिव रेणु तायल के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने करते हुए कहा कि इसका बचाव ही उपाय है। हमे इसके प्रति सावधानी रखते हुए दिनचर्या बितानी चाहिए । इस अवसर पर गार्डन में घूमने आने वाले लोग एवम क्षेत्रवासियो ने काढ़े का सेवन किया। इस अवसर पर सतीश विजयवर्गीय, नीरज राठी, दीपक कालानी, मनोज वृंदानी,राजेश जैन सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे। अंत मे शहीद भगतसिंह उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments