Breaking News

हड़ताल पर उतरे संविदा लैब टैक्नीशियन्स की सेवायें होँगी समाप्त

Jaipur, Rajasthan, Health Minister, Kalicharan Saraf, Medical Department, Strike, Jaipur News, Rajasthan News
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने लैब टैक्नीशियन्स की हड़ताल को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक इंतजाम करते हुये सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने संविदा पर कार्यरत लैब टैक्नीशियन्स के हड़ताल पर जाने की स्थिति में उनकी सेवायें तत्काल समाप्त कर उनके स्थान पर नये लैब टैक्नीशियन लगाने के भी निर्देश दिये हैं। 

सराफ ने बताया कि वे स्वयं लैब टैक्नीशियन संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने के लिये तैयार थे एवं समय भी निर्धारित किया जा चुका था, लेकिन लैब टैक्नीशियन संघ का प्रतिनिधिमंडल बहानेबाजी कर वार्ता के लिये नहीं आया।


चिकित्सा मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को लैब टैक्नीशियन्स की हड़ताल की स्थिति में दबाव में आये बिना सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि हठधर्मितापूर्वक हड़ताल पर जाने वाले लैब टैक्नीशियन्स के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।

No comments