स्व. गोयल को किया शहर ने याद
अजमेर। समाजसेवी और युवा भाजपा नेता स्वर्गीय शरद गोयल की प्रथम पुण्यतिथि पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए स्वर्गीय गोयल की याद में भारत विकास परिषद द्वारा प्रातः 9 बजे टीबी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा निशक्त जनों को भोजन के पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर बांटे इसी क्रम में दोपहर 2 बजे कोटड़ा स्थित अपना घर पर स्वर्गीय गोयल को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात विद्यालय के आश्रित बच्चों को अल्पाहार कराया भारतीय जनता पार्टी आदर्श मंडल कार्यसमिति बैठक में शरद गोयल की स्मृति में 2 मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने गोयल को स्मरण करते हुए कहा कि वे एक बहुत ही कर्मठ और समर्पण भाव से काम करने की विशेषता रखते थे जो कि कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है। सोमरत्न आर्य ने गोयल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और राजनीति के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपना योगदान देते रहते थे उनकी क्षति अपूरणीय है।
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने गोयल को स्मरण करते हुए कहा कि वे एक बहुत ही कर्मठ और समर्पण भाव से काम करने की विशेषता रखते थे जो कि कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है। सोमरत्न आर्य ने गोयल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और राजनीति के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपना योगदान देते रहते थे उनकी क्षति अपूरणीय है।
No comments