Breaking News

रामापीर मेले में उमड़ा सिंधी समाज

जोधपुर। संत शिरोमणि भाऊ रामचन्द्र मार्ग सरदारपुरा सी रोड स्थित बाबा रामापीर मंदिर में सिंधी समाज की ओर से बाबा रामदेव का पांच दिवसीय मेला चल रहा है। शनिवार को एकादशी श्रद्वा के साथ मनाई गई। मंदिर मे फुलमंडी का अयोजन किया गया तथा रंग-बिंरगी लाइटों से सजावट की गई।

शाम को मंदिर प्रमुख भाऊ कन्हैयालाल के सानिध्य में इंदौर के संत मोहनदास उदासी व बालक चन्दन उदासी द्वारा भक्ति संध्या का अयोजन किया गया जिसमे उन्होनें बाबा रामापीर, भाऊ रामचन्द्र, माता आसरी बाई की जीवनी पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी और दीपक बुलानी ने रंगारंग प्रस्तुति दी। संध्या आरती में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के श्रद्वालुओं ने मत्था टेका ।

No comments