आभा गांधी मल्टीपल पिन से सम्मानित
अजमेर। लॉयनेस क्लब बहुप्रान्त 3233 का दो दिवसीय अधिवेशन "अरूणोदय" मध्यप्रदेश के कटनी में होटल अविनतं के सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन अरुणा ओसवाल, मल्टीपल अध्यक्ष उषा वर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष प्रभा जैन, पूर्व अध्यक्ष लायन ललिता दवे ने लॉयनेस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के लिए पिन लगाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रान्तीय सचिव सीमा पाठक, मीना निर्वाण, वीना तोलानी, उम्मेद कंवर, प्रमिला राठौर सहित विभिन्न प्रान्तों से आये 500 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रान्तीय सचिव सीमा पाठक, मीना निर्वाण, वीना तोलानी, उम्मेद कंवर, प्रमिला राठौर सहित विभिन्न प्रान्तों से आये 500 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।
No comments