Breaking News

1.40 करोड़ रूपये से निखरेगी केसरगंज से डिग्गी चौक की सड़क

अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने जा रहा अजमेर आने वाले सालों में देश और प्रदेश के सबसे विकसित शहरों में गिना जाएगा। राज्य सरकार ने अजमेर में सड़कों के विकास के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रूपये सिर्फ सड़कों के विकास में खर्च किए  गए है। आने वाले समय में इस राशि में और वृद्धि होगी।

देवनानी  ने आज केसरगंज से डिग्गी चौक, प्लाजा रोड़, पड़ाव, मदारगेट एवं कंवडसपुरा क्षेत्र में 1.40 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर देश के प्रमुख शहरों में शामिल होने जा रहा है। केन्द्र व राज्य की कई प्रमुख योजनाएं यहां लागू की गई है। इन योजनाओं के  साथ ही अजमेर की सड़कों का भी सम्पूर्ण विकास कराया जा रहा है। पिछले चार सालों में करीब 43 करोड़ की लागत से शहर में सड़कों का निर्माण कराया गया है।

इस अवसर पर मेयर धर्मेंद्र गहलोत, अध्यक्ष अरविन्द यादव, योगेश शर्मा, रमेश सोनी, सुरेश गोयल, भारती श्रीवास्तव, कमलेश शर्मा, घनश्याम भूरानी सहित स्थानीय नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

No comments