5 साल के मासूम किशन के जीवन में लोटी खुशियां मित्तल हॉस्पिटल में हुआ दिल का उपचार
अजमेर। मुकाम पोस्ट नगर, तहसील बिजयनगर जिला अजमेर के रहने वाले कालूसिंह के पांच वर्षीय बेटे किशन सिंह के जीवन में अब वह सब खुशियां लौट आएंगी जिन्हें वह जन्मजात दिल की नली में छेद की तकलीफ के कारण सिर्फ गुमसुम बैठा हुआ ही महसूस किया करता था। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर किशन के दिल की नली के छेद को पीडीए डिवाइस (छतरी) लगाकर बंद कर दिया गया है। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. राहुल गुप्ता ने अत्यन्त ही आधुनिक तकनीक से पैर की नस के जरिए दिल तक पहुंच कर पेटेंट डक्ट्स आर्टीरियोसिस (पीडीए) डिवाइस लगाई। किशन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
डाॅ. राहुल ने बताया कि किशन के पीडीए डिवाइस लगाने में वरिष्ठ कैथ लैब टेक्नीशियन प्रियंका टांक व धर्मेश पराशर, सहयोगी अंजू प्रताप सिंह, रईसखान, अनिल व मनोहर जाट का प्रशंसनीय सहयोग रहा।
डाॅ. राहुल ने बताया कि किशन के पीडीए डिवाइस लगाने में वरिष्ठ कैथ लैब टेक्नीशियन प्रियंका टांक व धर्मेश पराशर, सहयोगी अंजू प्रताप सिंह, रईसखान, अनिल व मनोहर जाट का प्रशंसनीय सहयोग रहा।
No comments