राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार के तहत 6 कार्यों के लिए 71 लाख 67 हजार स्वीकृत
अजमेर । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत जिले की पीसांगन पंचायत समित में 6 कार्यों के लिए 71 लाख 67 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में पांचागाल से गांवाई तालाब तक आंव खुदाई कार्य पाबूनाथ पर 12 लाख 21 हजार रूपए, चांदू की नाड़ी खुदाई व पीकचग कार्य रायमला पर 14 लाख 77 हजार रूपए, उण्डी गाल से दर्रा तलाब की आंव खुदाई कार्य रायमला पर 6 लाख 10 हजार रूपए, नानकिया तालाब की चादर से मनकी मजरा तक ग्रेवल सड़क भटसूरी पर 14 लाख 96 हजार रूपए, श्याम का जी से विनायक जी महाराज तक खरंजा व नाली निर्माण कार्य भटसूरी पर 8 लाख 65 हजार रूपए तथा छतरी में नई नाड़ी खुदाई पीचिंग निर्माण हनुवंतपुरा पर 14 लाख 98 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में पांचागाल से गांवाई तालाब तक आंव खुदाई कार्य पाबूनाथ पर 12 लाख 21 हजार रूपए, चांदू की नाड़ी खुदाई व पीकचग कार्य रायमला पर 14 लाख 77 हजार रूपए, उण्डी गाल से दर्रा तलाब की आंव खुदाई कार्य रायमला पर 6 लाख 10 हजार रूपए, नानकिया तालाब की चादर से मनकी मजरा तक ग्रेवल सड़क भटसूरी पर 14 लाख 96 हजार रूपए, श्याम का जी से विनायक जी महाराज तक खरंजा व नाली निर्माण कार्य भटसूरी पर 8 लाख 65 हजार रूपए तथा छतरी में नई नाड़ी खुदाई पीचिंग निर्माण हनुवंतपुरा पर 14 लाख 98 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
No comments