फारुख अब्दुल्लाह का बयान कश्मीर के प्रति उनका दर्द बयां करता है : सलमान खुर्शीद
अजमेर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद आज अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाज़री दी और अक़ीदत की चादर पेश की। इस मौके पर खुर्शीद ने कश्मीर को लेकर फारुख अब्दुल्लाह के बयान पर भी चर्चा की।
खुर्शीद ने जियारत के बाद बातचीत में कहा कि कश्मीर पर फारुख अब्दुल्लाह का बयान उनका कश्मीर के प्रति दर्द बयान करता है। इस बयान को गलत तरीके से लेना देश हित में सही नहीं है, बल्कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए आवाम की भलाई के लिए मसले हल होने चाहिए, ना कि उसे उलझाना चाहिए।
दरगाह जियारत के साथ ही खुर्शीद ने लक्ष्मी नैन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान दरगाह से सैयद जादगान सैयद वाहिद हूसैन अगारा, सैयद इकबाल चिश्ती, सैयद आलै बदर समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
खुर्शीद ने जियारत के बाद बातचीत में कहा कि कश्मीर पर फारुख अब्दुल्लाह का बयान उनका कश्मीर के प्रति दर्द बयान करता है। इस बयान को गलत तरीके से लेना देश हित में सही नहीं है, बल्कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए आवाम की भलाई के लिए मसले हल होने चाहिए, ना कि उसे उलझाना चाहिए।
दरगाह जियारत के साथ ही खुर्शीद ने लक्ष्मी नैन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान दरगाह से सैयद जादगान सैयद वाहिद हूसैन अगारा, सैयद इकबाल चिश्ती, सैयद आलै बदर समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
No comments