रामपुरा में भी मिलती हैं ब्रांडेड वस्तुएं, अन्नपूर्णा भंडार लिख रहा है सफलता की नई इबारत
अजमेर । रामपुरा के ग्रामीण आज भी उन दिनाें को याद करते हैं जब अपनी जरूरत की छोटी मोटी वस्तुएं लेने भी उन्हें पीसांगन या पुष्कर जैसे कस्बों में जाना पड़ता था। ऊंचे दाम चुकाने पड़ते सो अलग । लेकिन अब हालात बदल गए हैं। रसोई और घर गृहस्थी से जुड़ी ब्रांडेड और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उन्हें गांव में ही मिल जाते हैं। यह संभव हुआ है अन्नपूर्णा भण्डार से ।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया नांद ग्राम पंचायत के पास रामपुरा गांव में यह अन्नपूर्णा भण्डार संचालित किया जा रहा है। भण्डार पर उपभोक्ताओं से जुड़ी अधिकांश वस्तुएं बाजार से कम दर पर उपलब्ध हैं। यहां के राशन दुकान संचालक महावीर सिंह अन्नपूर्णा भण्डार चालू करके काफी खुश हैं। वे प्रतिमाह सवा लाख रूपये की औसत बिक्री करते हैं। ग्रामवासियों को कई नये व ब्राण्डेड सामान उक्त अन्नपूर्णा भण्डार से उपलब्ध हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले राशन की दुकान केवल उपभोक्ता सप्ताह में ही खुली रहती थी। परन्तु अब सुबह 8.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक अन्नपूर्णा भण्डार खुला रहता है। अन्नपूर्णा भण्डार खुलने से संचालक को अतिरिक्त आय हो रही है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हुई है।
स्थानीय उपभोक्ता रतन कंवर ने अवगत करवाया कि उनके द्वारा प्रति माह 7 से 8 हजार रूपये तक का सामान क्रय किया जाता हैं। कुन्दन कुमार द्वारा 4 से 5 हजार रू. तक का सामान क्रय किया जा रहा है। उपस्थित ग्राहको ने बताया कि यहां अन्य दुकानों की तुलना में एम.आर.पी से कम कीमत में गुणवत्तायुक्त दैनिक घरेलु उपभोग का सारा सामान एक ही जगह आसानी से मिल जाता है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया नांद ग्राम पंचायत के पास रामपुरा गांव में यह अन्नपूर्णा भण्डार संचालित किया जा रहा है। भण्डार पर उपभोक्ताओं से जुड़ी अधिकांश वस्तुएं बाजार से कम दर पर उपलब्ध हैं। यहां के राशन दुकान संचालक महावीर सिंह अन्नपूर्णा भण्डार चालू करके काफी खुश हैं। वे प्रतिमाह सवा लाख रूपये की औसत बिक्री करते हैं। ग्रामवासियों को कई नये व ब्राण्डेड सामान उक्त अन्नपूर्णा भण्डार से उपलब्ध हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले राशन की दुकान केवल उपभोक्ता सप्ताह में ही खुली रहती थी। परन्तु अब सुबह 8.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक अन्नपूर्णा भण्डार खुला रहता है। अन्नपूर्णा भण्डार खुलने से संचालक को अतिरिक्त आय हो रही है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हुई है।
स्थानीय उपभोक्ता रतन कंवर ने अवगत करवाया कि उनके द्वारा प्रति माह 7 से 8 हजार रूपये तक का सामान क्रय किया जाता हैं। कुन्दन कुमार द्वारा 4 से 5 हजार रू. तक का सामान क्रय किया जा रहा है। उपस्थित ग्राहको ने बताया कि यहां अन्य दुकानों की तुलना में एम.आर.पी से कम कीमत में गुणवत्तायुक्त दैनिक घरेलु उपभोग का सारा सामान एक ही जगह आसानी से मिल जाता है।
No comments